- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टीएल बैठक : कलेक्टर ने कहा-सीएम...
टीएल बैठक : कलेक्टर ने कहा-सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण में लापरवाही नहीं चलेगी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सीएम हेल्पलाइन का मामला हो, लाड़ली बहना हो या सड़कों की मरम्मत से जुड़े कार्य, इन पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे जो भी सरकारी कर्मचारी हो, किसी भी विभाग का हो यदि वह गलत कार्य करेगा तो निश्चित ही उसे सजा भी मिलेगी। स्कूल और आँगनबाड़ी के मामले संवेदनशील होते हैं इसलिए इन्हें प्राथमिकता पर रखें और कार्य करें।
उपरोक्त चेतावनी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने टीएल बैठक में दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, शेर सिंह मीणा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। वहीं वर्चुअली रूप से सभी अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व सीएमओ जुड़े थे। कलेक्टर ने कहा कि लंबित पत्रों के प्रकरण प्राथमिकता से करें। कुछ विभागों की प्रगति कम होने पर उन्हें निर्देश दिए कि वे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के प्रति तत्परता बरतें। बिजली संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता से देखें, सभी स्कूल व आँगनबाड़ी में विद्युत व नल कनेक्शन हो जाएँ, शौचालयों का सत्यापन करें व जल जीवन मिशन की स्थिति के संबंध में जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई सड़कों का सुधार प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को लेकर एसडीएम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लें।
Created On :   1 Aug 2023 2:00 PM IST