तीन आरोपी गए जेल, चौथा भी गिरफ्तार

सिविक सेंटर हत्याकांड: सरेराह दिया था वारदात को अंजाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित सिविक सेंटर चौपाटी के पास चाकू गोदकर युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गये तीन आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेेजा गया। वहीं इस मामले में फरार मुख्य आरोपी सुजल सोनकर के भाई चीनू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात हो कि सोमवार की रात लकडग़ंज निवासी मुशाहिद खान उम्र 20 वर्ष अपने दोस्तों के साथ सिविक सेंटर स्थित दिलशाद पान सेंटर पर खड़ा था। वहाँ किसी बात को लेकर विवाद होने पर बराट रोड निवासी सुजल सोनकर, उसके भाई चीनू सोनकर, साथी अमन तिवारी उर्फ कंजा व आदित्य झा ने चाकू से हमला कर दिया था। आरोपियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में दौड़ा-दौड़ाकर उस पर कई वार किए थे। हमले में घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सुजल, उसके साथी अमन व आदित्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू आदि बरामद कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से सभी को जेल भेजा गया, वहीं घटना के बाद से फरार चौथे आरोपी चीनू सोनकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   29 Nov 2023 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story