- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महिला लैब कर्मी से दुष्कर्म कर...
Jabalpur News: महिला लैब कर्मी से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी
Jabalpur News । गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पैथाेलाॅजी लैब के डायरेक्टर ने खुद को अविवाहित बताकर लैब में काम करने वाली एक 23 वर्षीय युवती को अपने जाल में फँसाकर दुष्कर्म किया। युवती को जब इस बात का पता चला कि डायरेक्टर शादी शुदा है तो वह अपने शहर लौट गई। जिसके बाद डायरेक्टर महिला कर्मी को आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रिश्तेदारों को भी आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा था। परेशान होेकर महिला कर्मी ने बुधवार की रात थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने पहुँची पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शहर मंे रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने डीआईएमएस लैब में बतौर टेक्निशियन नौकरी शुरू की। वहाँ पर उसकी मुलाकात इंद्रपुरी काॅलोनी ग्वारीघाट निवासी आशीष मिश्रा से हुई। आशीष ने खुद को लैब का डायरेक्टर एवं अविवाहित होने की बात कहकर उससे दाेस्ती बढ़ाई, उसके बाद आशीष 8 फरवरी 2021 को उसके किराए के मकान में पहुँचा और शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म किया। उसी रात युवती ने आशीष के मोबाइल पर उसकी पत्नी और बच्चों की फोटो देखी और उससे बात करना बंद कर दूसरी जगह मकान लेकर रहने लगी। आरोपी ने वहाँ पहुँचकर भी युवती से दैहिक शोषण किया एवं धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल कर देगा। परेशान होकर युवती अपने शहर लौट गई उसके बाद आरोपी व उसके रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर उसकी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
रिश्तेदार ने की महिला से अश्लीलता
इसी तरह ओमती थाने में 41 वर्षीय विधवा महिला से अश्लीलता करने वाले उसके रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला ने िरपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 4 नवंबर को भँवरताल उद्यान स्थित अपार्टमेंट में पहुँची। वहाँ पर उसका करीबी रिश्तेदार आ गया और उससे अभद्रता करते हुए झूमाझपटी कर उसके कपड़े फाड़ दिए थे। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Created On :   14 Nov 2024 11:22 PM IST