जबलपुर: देखरेख के अभाव में नष्ट हुए हजारों पाैधे, फेंसिंग के तार भी ले गए चोर

वन विभाग और ओएफके ने किया था पौधारोपण

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पर्यावरण की बेहतरी के लिए प्रदेश शासन के निर्देश पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हर साल लाखों पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में ज्यादा पौधे नष्ट हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ खमरिया के घाना में हुआ, जहाँ विगत तीन साल में वन विभाग और ओएफके प्रशासन ने 27 एकड़ एरिया में हजारों की संख्या में पौधे लगाए थे। इसके लिए बाकायदा सीमेंट के पोल से तार की फेंसिंग भी की गई थी। कुछ दिन तक तो यहाँ सिंचाई और रखरखाव किया गया, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता फैक्ट्री प्रबंधन और वन विभाग दोनों ही इस नर्सरी को भूल गए, जिसके कारण 4 हजार से ज्यादा विभिन्न प्रजातियों के पौधों ने दम तोड़ दिया। वहीं चोरों ने फेंसिंग हेतु लगे तारों को चुरा लिया।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कई बार इस संबंध में वन विभाग और फैक्ट्री प्रबंधन से शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद होते चले गए। जिसके कारण एक खूबसूरत हरी भरी नर्सरी पौधों का श्मशानघाट बनकर रह गई।

सूत्रों के अनुसार हाल ही में इस मामले को लेकर खमरिया के कुछ पर्यावरणविदों ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने निरीक्षण भी किया था, लेकिन शासकीय सम्पत्ति चोरी होने के संबंध में न एफआईआर दर्ज कराई गई, न ही नर्सरी को दोबारा बसाने के लिए कोई प्रयास किए गए।

Created On :   25 Dec 2023 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story