जबलपुर: वन विभाग इस बार 20 दिन में लगाएगा सवा चार लाख पौधे

वन विभाग इस बार 20 दिन में लगाएगा सवा चार लाख पौधे
  • जबलपुर वन मंडल की ग्रामीण रेंजों में तो पौधारोपण के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है
  • वन विभाग ने इसके विकल्प में हाईवे के आसपास पौधारोपण करने की प्लानिंग शुरू कर दी है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हर वर्ष की तरह मानसून की शुरुआत होते ही वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। जबलपुर वन मंडल की कुंडम, पनागर, सिहोरा, बरगी और शहपुरा रेंजों में युद्ध स्तर पर काम शुरू हो चुका है।

सूत्रों के अनुसार बीते साल की तुलना में इस वर्ष करीब 1 लाख से ज्यादा पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इस मुहिम से 4 हजार से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा, जो हर दिन 30 से 40 पौधे लगाएँगे। इस वर्ष के पौधाराेपण कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम किया गया है, जिसको लेकर विगत तीन माह से तैयारियाँ की जा रही थीं।

इन प्रजातियों के पौधे लगेंगे| जंगलों को मजबूत करने, पर्यावरण में सुधार, शाकाहारी वन्य प्राणियों व पक्षियों की भोज शृंखला बनाए रखने के उद्देश्य से हर तरह की प्रजाति के पौधे लगाए जाएँगे। जिसमें सागौन, आँवला, नीम, हर्रा, बहेड़ा, महुआ, बरगद, पीपल के साथ आम, बिही व अन्य फलदार-फूलदार पौधों को प्राथमिकता के साथ लगाया जाएगा।

जबलपुर रेंज में जगह की कमी

जबलपुर वन मंडल की ग्रामीण रेंजों में तो पौधारोपण के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है, लेकिन वन विभाग के अधिकार क्षेत्र वाली जबलपुर (शहर से लगे जंगल) रेंज में जगह की काफी कमी है, क्योंकि वन विभाग का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी क्षेत्र में हैं।

जहाँ काफी संख्या में या तो पौधारोपण हो चुका है, या चट्टानें हैं। हालाँकि वन विभाग ने इसके विकल्प में हाईवे के आसपास पौधारोपण करने की प्लानिंग शुरू कर दी है।

Created On :   25 Jun 2024 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story