- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बस के टर्न होते ही लगा दो घंटे का...
जबलपुर: बस के टर्न होते ही लगा दो घंटे का जाम
- उखरी तिराहे से एकता चौक के बीच हर शाम रहती है यही समस्या
- इस समस्या से हर दिन यहाँ से गुजरने वालों को जूझना पड़ता है।
- देखते ही देखते जाम ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मंगलवार की शाम करीब सात बजे विजय नगर की तरफ से आई एक बस जैसे ही बल्देवबाग की तरफ टर्न हुई लेकिन रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा खड़े होने के कारण वहीं रुक गई।
रास्ता साफ होता और बस को आगे बढ़ने का मौका मिल पाता इससे पहले ही हर तरफ से वाहनों की भीड़ लग गई और चंद मिनट के भीतर उखरी तिराहे से एकता चौक के बीच जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते जाम ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इस समस्या से हर दिन यहाँ से गुजरने वालों को जूझना पड़ता है।
ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस का नहीं रहता ध्यान
जाम से जूझने वालों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस हो या लार्डगंज व विजय नगर थाने का स्टाफ हेलमेट चेकिंग के लिए यहाँ अक्सर नजर आती है लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था बनाने पर किसी का ध्यान नहीं रहता।
Created On :   14 Feb 2024 3:07 PM IST