- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मतगणना में न आए बाधा, हर व्यवस्था...
जबलपुर: मतगणना में न आए बाधा, हर व्यवस्था को रखें दुरुस्त
- सीईसी राजन ने वीसी में दिए उच्च स्तरीय सतर्कता के आदेश, तैयारियों की ली जानकारी
- गणना कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया।
- भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 4 जून को होने वाली लोक सभा चुनाव की मतगणना में गर्मी को देखते हुए न केवल कूलर-पंखे के पर्याप्त इंतजाम किए जाएँ, बल्कि पॉवर बैकअप भी हो। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी हाई लेवल ऑफ अलर्टनेस बनाए रखें।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि मौके पर रहनी चाहिए। उपरोक्त निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्हें मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएँ और संसाधन उपलब्ध रहें। तेज गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर ठंडा पानी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएँ कर लें।
स्ट्राॅन्ग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की निगरानी के लिए एक राजपत्रित अधिकारी की तैनाती करें। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को सूचित करें। मतगणना से एक दिन पहले अपनी तैयारियों की जानकारी देने के लिए मीडिया ब्रीफिंग भी कर लें। वीसी में कलेक्टर दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम पंकज मिश्रा आदि उपस्थित थे।
मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मीडियाकर्मी भी सिर्फ मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल ले जा सकेंगे।
31 मई तक प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि मतगणना कर्मियों को दिया जा रहा गणना कार्य का प्रशिक्षण 31 मई तक पूरा कर लें। गणना कर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित करें कि गणना करते वक्त उन्हें सभी प्रोटोकॉल्स का अक्षरश: पालन करना है।
मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा
मतगणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को मॉडल स्कूल में डाक मत-पत्रों एवं वीवीपैट की पर्चियों की गिनती के लिए नियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में करीब 100 गणना कर्मी शामिल हुए। इन गणना कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा डाक मत-पत्र तथा वीवीपैट की पर्चियों की बारीकियाँ बताई गईं और उन्हें हैंड्सऑन ट्रेनिंग दी गई।
गणना कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया।
Created On :   29 May 2024 3:08 PM IST