- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली गुल होने पर कोई बैकअप नहीं...
जबलपुर: बिजली गुल होने पर कोई बैकअप नहीं फायर सेफ्टी के इंतजाम भी नाकाफी
- गढ़ा रेलवे क्राॅसिंग स्थित रॉयल अस्पताल की जाँच में मिलीं कई कमियाँ
- स्वास्थ्य विभाग पृथक से कराएगा जाँच
- अस्पताल में एक ही चिकित्सक है और उन्हीं के द्वारा 25 बेड के अस्पताल को संचालित किया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन था और गढ़ा क्रॉसिंग स्थित एक निजी अस्पताल में दिन भर बिजली नहीं थी। विद्युत सप्लाई में फॉल्ट आने पर अस्पताल में जनरेटर जैसा कोई बैकअप भी नहीं था।
इस बात की शिकायत जिला प्रशासन द्वारा गठित जाँच दल को मिली तो टीम मौके पर पहुँची। गढ़ा रेलवे क्राॅसिंग स्थित रॉयल हॉस्पिटल में बिजली गुल होने की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुँचे जाँच दल ने पाया कि यहाँ सुबह से ही बिजली नहीं है।
इसकी वजह से यहाँ भर्ती मरीजों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है। हॉस्पिटल के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर में ब्लास्ट होने के कारण बिजली गुल थी। हॉस्पिटल में कोई बैकअप नहीं मिला और कोई अन्य उचित व्यवस्था भी नहीं थी।
हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के उपाय पर्याप्त नहीं थे। अस्पताल में एक ही चिकित्सक है और उन्हीं के द्वारा 25 बेड के अस्पताल को संचालित किया जा रहा है। बता दें कि एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा एवं सीएसपी गोरखपुर एचके पांडे के नेतृत्व में जाँच दल ने रॉयल हॉस्पिटल एवं कटंगा स्थित हांडा पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ की टीम करेगी विस्तृत जाँच|
एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि रॉयल हॉस्पिटल के निरीक्षण में पाई गई कमियों को देखते हुये इसकी विस्तृत जाँच पृथक से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दल से कराई जाए। इसके लिये प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है।
पेट्रोल पंप की भी हुई जाँच |
जाँच दल ने कटंगा स्थित हांडा पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया, इस दौरान यहाँ फायर सेफ्टी मेजरमेंट देखे। पेट्रोल-डीजल माप की जाँच की और कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार वेतन दिया जा रहा है या नहीं, यह भी देखा।
साईं बस्ती से अतिक्रमण हटाने के निर्देश |
एसडीएम ने बताया कि जाँच की शुरुआत नयागाँव स्थित साईं बस्ती से की गई, यहाँ राजस्व विभाग से संबंधित भूमि विवाद का निराकरण करने के लिए मौके का निरीक्षण किया गया तथा नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अस्पतालों को नोटिस।
अग्नि दुर्घटनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सचेत हो गया है। जिले के सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को फायर सेफ्टी से जुड़े नियमों का पालन करने संबंधी नोटिस जारी किया गया है।
सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा ने सोमवार को अस्पताल में 12 बिंदुओं पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में कहा गया है की सभी आवश्यक कार्यवाही तुरंत पूरी की जाए और दस्तावेज और साक्ष्य जल्द सीएमएचओ कार्यालय में जमा किए जाएँ।
Created On :   28 May 2024 5:05 PM IST