जबलपुर: बेसमेंट में पार्किंग के लिए है पर्याप्त जगह, फिर भी नई सड़क को बंद करके चला रहे वाहन स्टैंड

बेसमेंट में पार्किंग के लिए है पर्याप्त जगह, फिर भी नई सड़क को बंद करके चला रहे वाहन स्टैंड
जिला अदालत के गेट नंबर-4 के समीप के हाल, लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नई जिला अदालत में बेसमेंट में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है। इसके बाद भी जिला अदालत के गेट नंबर-4 के सामने आधी सड़क को बंद कर वाहन स्टैंड चलाया जा रहा है। एक तरफ की सड़क बंद होने से यहाँ से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि एक तरफ की सड़क बंद होने के बाद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से चिंतित अधिवक्ताओं ने बताया कि नई जिला अदालत की बेसमेंट में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है, ताकि अधिवक्ता, पक्षकार और कर्मचारी अपने वाहन बेसमेंट की पार्किंग में खड़े कर सकें। अधिवक्ताओं का कहना है कि ज्यादातर लोग पार्किंग में अपने वाहन नहीं ले जाते हैं। सभी लोग जिला अदालत के गेट के सामने ही वाहन खड़े कर रहे हैं। अब हालत यह है कि जिला अदालत के गेट नंबर-4 के सामने वाली फोरलेन सड़क के एक तरफ के हिस्से को स्टैंड संचालक ने एक तरफ से स्टाॅपर लगाकर बंद कर दिया है। यहाँ पर धड़ल्ले से वाहन स्टैंड चलाया जा रहा है। इससे सड़क से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्मार्ट सिटी ने कराया था सड़क का निर्माण

बताया गया है कि स्मार्ट सिटी ने नई जिला अदालत के सामने फोरलेन सड़क का निर्माण कराया था। पीएसएम से जिला अदालत के गेट नंबर-4 के सामने से होते हुए जिला पंचायत की तरफ फोरलेन सड़क बनाने का उद्देश्य लोगों को एक बाईपास मार्ग उपलब्ध कराना था। यहाँ पर बाईपास सड़क बनने से हाई कोर्ट के सामने अम्बेडकर चौक से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम हुआ था। अब एक तरफ की सड़क बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गेट नंबर-तीन से चार तक अवैध कब्जे

अधिवक्ताओं के अनुसार जिला अदालत के गेट नंबर-तीन से लेकर चार तक बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हो गए हैं। हालत यह है कि यहाँ पर जिसकी जहाँ मर्जी होती है, वहाँ पर टपरे लगा लेता है। इसके साथ ही सड़क पर चार-पहिया वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इससे यहाँ पर सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है।

जिला अदालत के गेट नंबर-4 के सामने सड़क बंद कर वाहन स्टैंड लगाने का मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही सड़क को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी।

सागर बोरकर, सहायक अतिक्रमण अधिकारी

Created On :   13 Dec 2023 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story