- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राँझी में पानी के लिए हाहाकार, लोग...
जबलपुर: राँझी में पानी के लिए हाहाकार, लोग परेशान
- कई क्षेत्रों में दोनों टाइम नहीं मिला पेयजल, सभी क्षेत्रों में नहीं पहुँच पा रहे टैंकर
- टैंकर आने पर पानी के लिए उमड़े लोग। उधर टैंकर के इंतजार में रखे खाली कुप्पे।
- भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से लोग परेशान होते रहे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरगी बाँध की उमरिया नहर से पानी बंद होने के तीसरे दिन ही उपनगरीय क्षेत्र राँझी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। सोमवार को राँझी के कई क्षेत्रों में दोनों टाइम पानी नहीं मिल पाया।
भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से लोग परेशान होते रहे। हालात यह हैं कि राँझी के सभी क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुँचने से स्थिति विकराल होती जा रही है। उपनगरीय क्षेत्र राँझी में बरगी बाँध की उमरिया नहर और परियट जलाशय से पानी की सप्लाई होती है।
15 जून से उमरिया नहर बंद होने के बाद परियट जलाशय से एक टाइम पानी देने की घोषणा की गई थी। शुरुआती दो दिन तो एक टाइम पानी दिया गया, लेकिन तीसरे दिन मानेगाँव, मोहनिया, मड़ई, बिलपुरा, गोकलपुर, अधारताल और काँचघर क्षेत्र में दोनों टाइम नहीं आया।
यहाँ रहने वाले लोग पूरी तरह से टैंकरों पर आश्रित हो गए, लेकिन सभी क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुँच पाए। लोग पानी के लिए यहाँ-वहाँ भटकते रहे। पानी के लिए लोग जल विभाग के अधिकारियों को फोन लगाते रहे। किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।
Created On :   18 Jun 2024 5:02 PM IST