जबलपुर: करंट लगने से मजदूर का हाथ व पैर की तीन अंगुलियाँ कटीं

करंट लगने से मजदूर का हाथ व पैर की तीन अंगुलियाँ कटीं
  • तिलवारा थाने में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
  • हादसे में घायल मजदूर द्वारा 29 जुलाई को थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित शाहनाला के पास एक मकान में टीन शेड लगाने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर घायल हाे गया था। इलाज के दौरान उसका एक हाथ कोहनी के नीचे व पैर की तीन अंगुलियाँ काटनी पड़ीं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदार छल्ला निवासी मो. रईश अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शाहनाला के पास रहने वाले शाहिद खान से पुरानी जान पहचान थी। उसके कहने पर वह 22 जून को टीन का शेड लगाने के लिए शाहिद के घर गया था।

कार्य के दौरान शाहिद के मकान के ऊपर लगे बिजली के तार से लोहे का पाइप टकरा गया था। जिससे उसे करंट लगा। करंट लगने से उसके हाथ, पैर, पेट में चोटें आई थीं। घायल मजदूर को एमएच हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान उसका बायाँ हाथ कोहनी के नीचे से आधा कट गया तथा दाहिने पैर की तीन अंगुलियाँ कट गयीं। मकान मालिक ने इलाज का खर्च देने की बात की थी लेकिन न इलाज कराया, न इलाज का खर्च दिया। हादसे में घायल मजदूर द्वारा 29 जुलाई को थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी, जिस पर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   1 Aug 2024 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story