- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बारिश में दीवार ढही, दबने से...
जबलपुर: बारिश में दीवार ढही, दबने से दिव्यांग वृद्ध व युवक की मौत
- पीड़ित परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नगर निगम में आउटसोर्स पर नौकरी दी जाएगी।
- आसपास के रहवासियों के बयान दर्ज कर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज प्रकरण को जाँच में लिया है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नगर में रविवार की रात तेज बारिश के दौरान एक दीवार ढह गयी। इसमें दबकर एक 68 वर्षीय दिव्यांग की मौत हो गयी। इसी तरह बरेला थाना क्षेत्र में भी कच्ची दीवार ढहने से एक युवक उसमें दब गया था जिसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को नर्मदा नगर निवासी अधिवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि काॅलोनी में संजय चतुर्वेदी के भूखंड पर करीब 15 फीट ऊँची बाउंड्रीवाॅल का निर्माण कराया गया था। रविवार की रात हुई तेज बारिश के दौरान बाउंड्रीवाॅल का एक हिस्सा बाजू में रहने वाले मोहन सिंह ठाकुर के मकान में गिर गया।
आसपास रहने वालों ने मोहन सिंह के मकान में दीवार गिरती देखी तो बचाव के लिए पहुँचे और मलबे से मोहन सिंह को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आसपास के रहवासियों के बयान दर्ज कर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज प्रकरण को जाँच में लिया है।
उधर बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम सिगलौर में भी बीती रात तेज बारिश के दौरान 31 वर्षीय युवक मनोज कुंजाम निस्तार के लिए घर से बाहर निकला तभी अचानक दीवार ढह गयी और मनाेज दीवार की चपेट में आकर उसमें दब गया।
सुबह परिजन सोकर उठे तो मनोज घर पर नहीं था। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। वहीं घर के बाहर ढही दीवार का मलबा हटाया तो मनोज उसमें दबा था और उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, रविवार को तेज बारिश होने से प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले राजेन्द्र तिवारी की बाइक नाले में बह गई। काफी तलाश करने के बाद बाइक सोमवार दोपहर 12 बजे पेट्रोल पंप के नाले में मिली।
4 लाख की सहायता राशि मिलेगी| दीवार गिरने से नर्मदा नगर सुखसागर, ग्वारीघाट निवासी मोहन सिंह ठाकुर के असामयिक निधन पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने उनके निवास पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट की व उन्हें आर्थिक सहायता की घोषणा की।
इसी के साथ रेडक्रॉस से तत्काल 10 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने दुर्घटना की जाँच के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
परिवार के एक सदस्य को मिलेगी आउटसोर्स पर नौकरी| उधर, पड़ोसी की दीवार गिरने से मृत व्यक्ति के परिवार से मुलाकात करने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी पहुँचे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नगर निगम में आउटसोर्स पर नौकरी दी जाएगी।
Created On :   23 July 2024 6:32 PM IST