- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिटायर्ड एसआई के घर चोरी करने वाला...
jabalpur News: रिटायर्ड एसआई के घर चोरी करने वाला पकड़ाया
Jabalpur News । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक काॅलाेनी में रहने वाले रेडियो शाखा से रिटायर्ड एसआई विगत 2 जनवरी को परिवार के साथ फिल्म देखने गए थे। उनके घर में लाखों की चोरी हो गई थी। चोरी की वारदात की पतासाजी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी पनागर कछियाना निवासी किशन कुशवाहा को पकड़कर उसके पास से चोरी का 8 लाख 40 हजार का माल बरामद किया है और उसका एक साथी गोहलपुर नई बस्ती निवासी सुमित दाहिया उर्फ बिहारी फरार बताया जा रहा है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी आनंद कलादगी ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हत्या सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह जमानत पर छूटकर आया था।
इस संबंध में बताया गया कि स्टेट बैंक काॅलोनी निवासी दिनेश बाजपेई रेडियाे शाखा के रिटायर्ड एसआई हैं। वे 2 जनवरी की रात परिवार के साथ फिल्म देखने गए थे। रात ढाई बजे वापस लौटे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अालमारियों के लॉकर टूटे हुए थे। जाँच करने पर पता चला कि चाेरों ने घर से 16 ताेला वजनी सोने व 370 ग्राम वजनी चाँदी के जेवर चोरी कर लिए हैं। जाँच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खँगाले, जिसमें एक आरोपी किशन कुशवाहा की पहचान हुई। पुलिस ने उसे दमोहनाका के पास से पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर 96 ग्राम 48 मिलीग्राम वजनी सोने के जेवर एवं एक किलो वजनी चाँदी के जेवर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2017 में वह मझगवाँ स्थित एक दुकान में चोरी करने के लिए घुसा था। इस दौरान दुकान संचालक रामसेवक जाग गया तो उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी के खिलाफ पनागर, लार्डगंज, गढ़ा, मदन महल, संजीवनी नगर, विजय नगर, कटंगी, मझौली आदि थानों में हत्या, लूट, चोरी, मारपीट आदि के 14 मामले दर्ज हैं।
Created On :   8 Jan 2025 10:31 PM IST