पुष्कर मेले से चायना चाकू लाने वाले सप्लायर पकड़ाए

हनुमानताल पुलिस ने 4 आरोपियों से 15 चाकू, पिस्टल व कारतूस जब्त किए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं की रोकथाम और चाकूबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 15 चायना चाकू, 1 पिस्टल व 2 कारतूस जब्त किए हैं। पकड़े गये तीनों आरोपी पुष्कर मेले से चायना चाकू लेकर आये थे और शहर में चार गुना अधिक दाम पर बेच रहे थे। जानकारी के अनुसार हनुमानताल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मदार टेकरी निवासी अरबाज खान, छोटू उर्फ सोहराब एवं शहबाज उर्फ आबिद खान शहर में चायना चाकू की सप्लाई कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए उनके कब्जे से 15 चायना चाकू बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राजस्थान के पुष्कर मेले से चायना चाकू ढाई सौ रुपये प्रति नग के हिसाब से खरीदकर लाए थे और यहाँ उन चाकुओं को 5 सौ से 1 हजार रुपये में बेच रहे थे। इसी तरह भानतलैया बकरा मंडी निवासी अकरम अंसारी निवासी किलकारी गार्डन को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से देशी पिस्टल व 2 कारतूस बरामद कर मामला दर्ज किया है।

Created On :   6 Aug 2024 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story