- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन आया चकाचक नजर, अधिकारी...
जबलपुर: स्टेशन आया चकाचक नजर, अधिकारी कर्मचारी भी समय पर नजर आए मुस्तैद
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्य स्टेशन पर गुरुवार सुबह का नजारा रोज की अपेक्षा काफी बदला हुआ था। प्लेटफाॅर्म क्रमांक एक काफी चकाचक नजर आ रहा था। जिस प्लेटफाॅर्म पर रेल अधिकारी-कर्मचारियों को ढूँढना पड़ता है, वहाँ अधिकारी-कर्मचारी साफ-सुथरी ड्रेस में प्लेटफाॅर्म से लेकर कार्यालय की कुर्सी में मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए। यात्रियों की जाँच तो इस तरह से की जा रही थी कि मानो किसी घटना के संकेत मिल गए हों। एक दिन का यह बदला-बदला नजारा महज कुछ पल का ही था जैसे ही पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय प्लेटफाॅर्म क्रमांक एक पर पहुँचीं तो रेल अधिकारी भी जीएम स्पेशल के समीप पहुँच गए और सुबह 8.06 बजे जीएम स्पेशल के जाते ही ये अधिकारी-कर्मचारी भी नदारद हो गए।
गौरतलब है कि गुरुवार को जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय का जबलपुर से लेकर कटनी मुडवारा, दमोह और सागर स्टेशन का निरीक्षण प्रोग्राम तय किया गया था। इस कार्यक्रम के चलते जबलपुर स्टेशन में सुबह से ही अधिकारी-कर्मचारियों की चहल-पहल शुरू हो गई थी और उनके जाते ही सारा सिस्टम पुराने ढर्रे में आ गया था।
तय समय पर पहुँचीं जीएम
जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय सुबह 8 बजे तय समय पर प्लेटफाॅर्म नंबर एक पहुँचीं और 8.06 बजे जीएम स्पेशल से कटनी की ओर रवाना हो गईं। इस निरीक्षण के चलते मंडल के अधिकारी समय से पहले ही प्लेटफाॅर्म पहुँच गए और यहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अन्य स्टेशनों पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
जबलपुर से रवाना होने के बाद जीएम ने कटनी मुड़वारा में 22 करोड़, दमोह में 25 करोड़ और सागर में 17 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कटनी में ग्रेट सेपरेटर, पार्किंग एरिया तथा फूड प्लाजा का निरीक्षण करके मौके पर अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर चर्चा की। इसके बाद स्पेशल ट्रेन से दमोह स्टेशन पहुँचकर पार्किंग व्यवस्था, टिकट कार्य की एटीवीएम मशीन, हेल्थ यूनिट, सीसीटीवी कैमरा, पैनल रूम को देखा। इसके बाद सागर पहुँचकर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की जानकारी ली। महाप्रबंधक ने पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया। इस दौरान रेलवे अधिकारी वेणु गोपाल, मनोज कुमार अग्रवाल, आनंद कुमार, एसके सिंह, विश्व रंजन, मधुर वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   8 Dec 2023 3:31 PM IST