रेल ट्रैक की मिट्टी बही, कई ट्रेनें रद््द, कई को किया गया डाइवर्ट

The soil of the rail track, many trains were canceled, many were diverted

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारी बारिश के चलते जबलपुर इटारसी रेलखंड के नरसिंहपुर-करेली के बीच बालू रेवा नदी के पास मंगलवार सुबह डाउन ट्रैक के पास की मिट्टी अचानक धंसक गई। सुबह 7:45 बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने इस ट्रैक से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रद््द कर दिया गया, तो कई को डाइवर्ट कर दिया गया। घटना बड़ा रूप ले सकती थी, लेकिन समय रहते जानकारी मिलने के बाद रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू टीम के साथ सुधार कार्य शुरू कर िदया गया। हालाँकि लगातार तेज बारिश के कारण सुधार कार्य में बाधा पहुँचती रही, देर रात तक रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात रहकर काम में जुटी रही। देर रात सुधार कार्य पूरा होने पर 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ अप-डाउन दोनों ट्रैको को शुरु कर दिया गया।

मौके पर पहुंची मटेरियल ट्रेन

जिस जगह ट्रैक की मिट्टी बही, वहाँ कीचड़ और बारिश के कारण ट्रक-डंपर से मटेरियल पहुँचाने में मुश्किल हो रही थी। इसलिए जबलपुर रेल मंडल के चार मटेरियल रैक वहाँ मटेरियल लेकर रवाना हुए। इसके बाद रतलाम और आसपास के अन्य रेल मंडलों से भी मटेरियल रैक बुलाए गए, जिसके जरिए बालू रेवा नदी तक मटेरियल पहुँचाया जा सका।

150 से अधिक का स्टाफ

रेल ट्रैक के सुधार कार्य में सुबह से देर रात तक करीब 150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी सुधार कार्य करने में जुटे रहे। जिस स्थान पर मिट्टी बही वहाँ मटेरियल डालने के बाद उसे बारीकी से जाँचा भी गया। इस दौरान इंजीनियरिंग विभाग समेत अन्य विभागों के एक्सपर्ट भी वहाँ मौजूद रहे।

तीन ट्रेनें बीच रास्ते में निरस्त

रानी कमलापति स्टेशन से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 12287 को गाडरवारा, प्रयागराज छिवकी से चलकर इटारसी की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 11274 को मदन महल रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया।

इनका रूट किया गया डाइवर्ट

इसी तरह मुंबई से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12322 हावड़ा मेल, गाड़ी संख्या 11249 पुणे-दानापुर, गाड़ी संख्या 11061 कुर्ला-जय नगर, गाड़ी संख्या 20903 एर्नाकुलम-बनारस, गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और कुर्ला से बनारस के बीच चलने वाली सुपरफास्ट को इटारसी से डाइवर्ट कर दिया गया। यह सभी ट्रेनें भोपाल, बीना, सागर होकर कटनी और फिर आगे रवाना हुईं।

यह आंशिक निरस्त

गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन पर आंशिक निरस्त की गई। यह गाड़ी जबलपुर-इटारसी स्टेशन के मध्य निरस्त रही। गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से ओरिजिनेट गई। यह गाड़ी इटारसी से जबलपुर स्टेशन के मध्य निरस्त की गई। इसी तरह गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस को पहले पिपरिया में शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में इस निर्णय को वापस लिया गया और इस ट्रेन को जबलपुर तक लाया गया।

इनका कहना है-

सुधार कार्य चल रहा है, लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू टीम को कई िदक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। िफलहाल एक ट्रैक बंद है, हमारे अधिकारी और कर्मचारी देर रात तक मौके पर सुधार कार्य में जुटे हुए हैं।

विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम

इंद्राना में टैक्टर बहा-

इंद्राना में बीती रात पिक अप वाहन के बह जाने खबर है। जानकारी के अनुसार इस घटना में दो लोग लापता हो गए है। पुलिस तथा जिला प्रशासन ने लापता वाहन सवारों के खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरु किया है।

Created On :   28 Jun 2023 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story