- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ओएचई लाइन के साथ सिग्नल की...
जबलपुर: ओएचई लाइन के साथ सिग्नल की कार्यक्षमता को भी परखा
- संरक्षा की दृष्टि से डीआरएम ने किया रेल मंडल के देवरी स्टेशन के ट्रैक का निरीक्षण
- देवरी स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
- ट्रैक की फिटिंग व्यवस्था को देखते हुए स्टाफ के कार्य को चेक किया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलों के परिचालन में संरक्षा को विशेष दर्जा देते हुए इस पर फोकस करके संरक्षा की जाँच करने रेलवे अधिकारियों द्वारा रेल ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में डीआरएम विवेक शील द्वारा संरक्षा की दृष्टि से जबलपुर-कटनी रेलखंड के देवरी स्टेशन के ट्रैक का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने इस रेलखंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, उपकरण तथा सिग्नलिंग का निरीक्षण किया और उनकी कार्यक्षमता को परखा। इस दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीईएन जेपी सिंह, श्रीमती राजश्री, अशोक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संरक्षा के तहत देवरी स्टेशन एवं देवरी यार्ड के साथ ही ट्रैक का पैदल निरीक्षण किया गया, जिसमें पॉइंट एवं क्रॉसिंग का निरीक्षण करते हुए स्लीपर स्पेसिंग गैप, रेलवे ट्रैक को देखा एवं स्टेशन के क्रॉसओवर, टर्न आउट, क्रॉसिंग चेक रेल, टर्न आउट गेज और रेलखंड पर सिग्नलिंग प्रणाली का निरीक्षण किया।
देवरी स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान ट्रैक की फिटिंग व्यवस्था को देखते हुए स्टाफ के कार्य को चेक किया और सभी अधिकारी-सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को विशेष रूप से संरक्षा बनाए रखने निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने माैके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ रेल लाइन, एसईजे, टर्न आउट सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।
Created On :   8 Aug 2024 5:50 PM IST