- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कई काॅलोनियों को जोड़ने वाली सड़क...
जबलपुर: कई काॅलोनियों को जोड़ने वाली सड़क के उड़े परखच्चे
- कछपुरा से नब्बे क्वार्टर के बीच हाल-बेहाल, पैदल चलना भी दूभर, कोई नहीं दे रहा ध्यान
- आए दिन हो रहे हादसे, नागरिक त्रस्त
- आए दिन दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट होना आम बात हो चुकी है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संजीवनी नगर की कई कालोनियों को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर लंबी कछपुरा-नब्बे क्वार्टर रोड चलने लायक नहीं बची। रेलवे ट्रैक से लगी इस सड़क का उपयोग हजारों लोग प्रतिदिन करते हैं, लेकिन जगह-जगह गड्ढे होने के कारण अब यहाँ पैदल चलना भी दूभर होता जा रहा है।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जर्जर सड़क के साथ यहाँ कि ज्यादातर स्ट्रीट लाइट्स भी खराब हैं, दिन में तो जैसे-तैसे काम चल जाता है, लेकिन रात में यहाँ से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता। आए दिन दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट होना आम बात हो चुकी है।
पहली बायपास सड़क हुई दुर्दशा की शिकार
इस सड़क को बायपास मार्ग भी कहा जाता है, क्योंकि गौतम मढ़िया से संजीवनी नगर होते हुए मेडिकल तक जाने के लिए पहले एक ही मार्ग था लेकिन जैसे-जैसे संजीवनी नगर के आगे काॅलोनियों की बसाहट हुई कछपुरा रेलवे ट्रैक के पास से ये नया रास्ता बना जो पिछले दो दशकों से कई काॅलोनियों के लोगों की प्रमुख आवाजाही बन गई।
कछपुरा ब्रिज बनने के बाद ये सड़क गुलौआ ताल से जुड़ गई और लोगों के लिए प्रमुख रास्ता बन गया लेकिन देखरेख और अनदेखी के चलते ये सड़क दुर्दशा का शिकार हो चुकी है।
Created On :   15 Feb 2024 2:36 PM IST