जबलपुर: जबलपुर स्टेशन को सँवारने के प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं और इधर सतना स्टेशन में निर्माण कार्य का हो गया शुभारंभ

जबलपुर स्टेशन को सँवारने के प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं और इधर सतना स्टेशन में निर्माण कार्य का हो गया शुभारंभ
सतना स्टेशन का तीन सौ कराेड़ रुपए से हो रहा कायाकल्प, जबलपुर स्टेशन का नया प्रस्ताव तक फाइनल नहीं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पश्चिम-मध्य रेल के दो प्रमुख स्टेशन जबलपुर और सतना को नए सिरे से बनाने की कवायद के बीच आखिरकार सतना स्टेशन ने बाजी मार ली है। अभी तक जबलपुर मुख्य स्टेशन पर कराए जाने वाले निर्माण कार्य को लेकर रेलवे बोर्ड भेजे गए नई डिजाइन के प्रस्ताव को मंजूरी तक नहीं मिल सकी है और सतना स्टेशन के निर्माण कार्य का विगत दिवस शुभारंभ हो गया है। इधर रेल मंडल के अधिकारी यह तक बताने की स्थिति में नहीं हैं कि जबलपुर स्टेशन को नए सिरे से सँवारने का कार्य कब से शुरू हो पाएगा। रेल सूत्रों की मानें तो सतना स्टेशन पर कराए जाने वाले निर्माण कार्य की प्रारंभिक लागत तीन सौ करोड़ रुपए आँकी जा रही है, वहीं जबलपुर में पाँच सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड देश भर के स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ ही स्टेशनों को नया रूप देने जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम-मध्य रेल के स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। रानी कमलापति स्टेशन को पहले ही नया लुक दिया जा चुका है। अब जबलपुर व सतना स्टेशन की बारी है।

तोड़कर बनेगा नया स्टेशन

बताया गया है कि जबलपुर मुख्य स्टेशन का पाँच सौ करोड़ रुपए से नवनिर्माण कराया जाएगा। इसके लिए स्टेशन को पूरा तोड़कर नया स्वरूप दिया जाएगा, जिसमें बाहर की ओर भेड़ाघाट की झलक दिखाई देगी। इसके साथ ही एक नया प्लेटफाॅर्म भी विकसित किया जाएगा। वर्तमान में जो वन ए प्लेटफाॅर्म है, उसका विस्तार करते हुए कटनी एंड की ओर पार्सल विभाग पर बने साइडिंग प्लेटफाॅर्म से जोड़ा जाएगा। जहाँ अभी पैसेंजर ट्रेनों काे खड़ा किया जा रहा है, वहाँ अब 24 से 26 कोच की ट्रेनें खड़ी हो सकेंगी।

वेंकटेश मंदिर की तर्ज पर बनेगा स्टेशन

रेलवे सूत्रों के अनुसार सतना स्टेशन को नए सिरे से बनाने की कवायद में उसे सतना स्थित वेंकटेश मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके अलावा बाहरी हिस्सों को पूरी तरह से नया स्वरूप देकर गार्डन व यात्रियों के लिए अनेक सुविधाएँ विकसित की जाएँगी। वहीं खानपान के स्टाॅलों को बढ़ाने के साथ ही पार्किंग क्षेत्र को भी बढ़ाया जा रहा है।

Created On :   3 Oct 2023 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story