- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लम्बे समय से भटक रहे गरीब ने लगाई...
जबलपुर: लम्बे समय से भटक रहे गरीब ने लगाई गुहार, पहुँचे एक सैकड़ा आवेदन
- और क्या प्रमाण दूँ कि मेरा राशन कार्ड बन जाए
- अधिकारियों ने तत्काल ही समस्या को हल करने के निर्देश दिए
- गरीबी रेखा का कार्ड बनवाने भटक रहा था
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। छुई खदान निवासी संदीप कुमार केवट लम्बे समय से गरीबी रेखा का कार्ड बनवाने भटक रहा था, कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा था, जिससे परेशान होकर मंगलवार को वह कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुँच गया। यहाँ उसने अधिकारियों से कहा कि मैं समग्र आईडी दे चुका हूँ, वोटर आईडी जमा कर चुका हूँ, अब और कौन सा प्रमाण दूँ कि मेरा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बन जाए। अधिकारियों ने तत्काल ही उसकी समस्या को हल करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने सुनवाई की। इस दौरान करीब एक सैकड़ा शिकायतों की सुनवाई की गई। इसी दौरान करमेता निवासी कल्लू बाई कोल, पति स्व. सोनी लाल कोल, ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके एक कमरे के मकान का बिजली बिल 23375 रुपए आया है, जो कि असंभव है, कई अधिकारियों से अपील की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या हल हो जाएगी। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, शेरसिंह मीणा, नाथूराम गौंड सहित विभागीय अधिकारियों ने आवेदन पत्रों का निराकरण किया।
Created On :   10 Jan 2024 3:03 PM IST