हाईटेंशन लाइन का पोल हुआ तिरछा लोगाें को करंट लगने का बढ़ा खतरा

हाईटेंशन लाइन का पोल हुआ तिरछा लोगाें को करंट लगने का बढ़ा खतरा
लापरवाही के चलते कभी भी हो सकता है जानलेवा हादसा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 79 के अंतर्गत हरिवंश पुरम कॉलोनी (पिपरिया) में 25 मई को चालू हाईटेंशन लाइन का पोल तिरछा हो गया है तथा तार झूल रहा है। पोल को अभी तक खड़ा नहीं किया गया है और न ही करंट कट किया गया है। कंपनी द्वारा लाइन से हाई वोल्टेज बिजली संचालित की जा रही है। चूंकि यह पूरा क्षेत्र रहवासी है, साथ ही बाजू में मैदान होने के कारण बच्चे भी यहाँ रोज खेलते हैं। पोल के तिरछा होने से क्षेत्रीय लोगों एवं बच्चों की जान-माल का खतरा बना हुआ है। रामदास यादव, आशीष ठाकुर, प्रशस्त भदैरिया, रंजीत दुबे आदि ने बताया कि हाईटेंशन पोल तिरछा होने और तार गिरने की जानकारी बिजली कंपनी के कार्यालय एवं क्षेत्रीय पार्षद रजनी साहू को दे दी गई है लेकिन किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 30 मई मंगलवार को अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या के निदान की माँग की जाएगी।

Created On :   30 May 2023 8:25 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story