Jabalpur News: सीलिंग का प्लास्टर गिरा, कमरे में सो रही महिला की मौत, पति व बेटी घायल

सीलिंग का प्लास्टर गिरा, कमरे में सो रही महिला की मौत, पति व बेटी घायल
गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित गाजी नगर में देर रात हुआ हादसा

jabalpur News। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित गाजी नगर में मंगलवार की रात सीलिंग का प्लास्टर गिरने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा उस वक्त हुआ जब दम्पति अपनी 2 बेटियांे के साथ कमरे में सो रहे थे उसी दौरान सीलिंग से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा भर-भराकर गिरा और तीनों उसकी चपेट में आ गये थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पीएम के लिए रवाना किया, वहीं घायलों की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाजी नगर में आबिद खान उम्र 44 वर्ष अपनी पत्नी शाहीन उम्र 39 वर्ष व 7 वर्षीय बेटी शायना और शिफा के साथ रहता है। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सभी कमरे में सोने के लिए चले गये। आबिद, उसकी पत्नी शाहीन व बेटी शायना एक जगह सो रहे थे, वहीं उनसे दूर शिफा सो रही थी। रात 3 बजे के करीब कमरे की सीलिंग का प्लास्टर का बड़ा सा हिस्सा गिरने से तीनों उसमें दब गये थे। शोर सुनकर दूसरी बेटी शिफा उठी और उसने अपने माता-पिता और बहन को मलबे मंे दबा देख घर के बाहर निकलकर आसपास रहने वालों को मदद के लिए बुलाया।

पड़ोसियों ने की मदद

हादसे की जानकारी लगने पर पड़ोसी मदद काे दौड़े और आबिद, उसकी पत्नी व बेटी को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल रवाना किया। वहीं शिफा द्वारा मोबाइल पर अपने मामा शफीक को जानकारी दी गई, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने शाहीन को मृत घोषित कर िदया।

बेटी की हालत में सुधार

जानकारी के अनुसार हादसे में घायल 7 वर्षीय मासूम बच्ची शायना को मामूली चोटें आई थीं। हादसे से वह घबरा गई थी। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार होने पर उसे डिस्चार्ज कर परिजनों को साैंपा गया, वहीं आबिद की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Created On :   2 April 2025 11:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story