जबलपुर: गारंटी पर लोन लेने वाला मकान बेचकर भागा

गारंटी पर लोन लेने वाला मकान बेचकर भागा
  • जनसुनवाई में पीड़ितों ने की शिकायत
  • वर्ष 2018 में पड़ोसी ने फायनेंस कंपनी से 1 लाख 20 हजार का लोन लिया था
  • अपना मकान बेचकर भाग गया और कंपनी वाले वसूली का दबाव बना रहे हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँची प्रेमसागर निवासी श्रीमती सुषमा वंशकार ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत देकर कार्रवाई की माँग की।

पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी ने उसकी गारंटी पर एक निजी फायनेंस कंपनी से लोन लिया था। लोन लेने वाला अपना मकान बेचकर भाग गया है। अब फायनेंस कंपनी वाले उसे परेशान कर रहे हैं। शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2018 में पड़ोसी ने फायनेंस कंपनी से 1 लाख 20 हजार का लोन लिया था।

इसमें बतौर गारंटर उसका नाम था। लोन लेने के बाद पहले कोराेना का बहाना बनाकर किश्त जमा नहीं की, फिर चुपचाप अपना मकान बेचकर भाग गया और कंपनी वाले उस पर वसूली का दबाव बना रहे हैं।

जनसुनवाई में आधा सैकड़ा से अधिक शिकायतें पहुँचीं, इनमें मारपीट, पारिवारिक मामले व साइबर से संबंधित थीं, जिनके निराकरण के लिए संबंधित थाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गये।

धमकी दे रहे हैं सूदखोर-

राँझी निवासी सपना ठाकुर ने शिकायत दी कि जरूरत पड़ने पर उसके द्वारा कुछ लोगों से कर्ज लिया गया था। उसके द्वारा नियमित रूप से ब्याज की रकम जमा की जाने के बाद भी कर्ज ज्यों का त्यों बना हुआ है और सूदखोर उसे धमका रहे हैं। पीड़िता की शिकायत सुनकर अधिकारियों द्वारा राँझी पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   21 Feb 2024 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story