मिलने लगी है ताल से ताल, उत्साह से शामिल हो रहे प्रतिभागी

दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप में आज से आरती और घूमर की होगी प्रैक्टिस शुुरू

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ताल से ताल मिलने लगे हैं। ढोल की थाप और डांडियों की खनक प्रतिभागियों को पसंद आने लगी है। कभी स्लो, तो कभी फास्ट अन्दाज में वे झूमते-नाचते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा दैनिक भास्कर गरबा प्रशिक्षण 2023 में हर दिन देखने को मिल रहा है। प्रशिक्षणार्थियों में गजब का उत्साह है और सीखने की चाहत। इस बार कुछ नए स्टेप्स होंगे। गुजराती गानों पर जोरदार प्रैक्टिस होगी, तो वहीं सिग्नेचर स्टेप्स भी होंगे।

सिखाएँगे कश्मीरी स्टाइल

गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के प्रशिक्षक जतिन जैसर ने बताया कि रास के स्टेप्स कम्प्लीट हो गए हैं। अब जल्द ही कश्मीरी स्टाइल, जिसे फ्री स्टाइल कहते हैं उसकी प्रैक्टिस कराई जाएगी। जो स्टेप्स टफ हैं उनकी प्रैक्टिस पहले से करवाई जा रही है ताकि सभी के स्टेप्स परफेक्ट हो सकें। आज आरती और घूमर नृत्य की प्रैक्टिस करवाई जाएगी। एक्स्ट्रा क्लासेस लगेंगी।

Created On :   6 Oct 2023 5:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story