जबलपुर: नगर निगम कमेटी ने बताया था ये हैं अवैध यूनिपोल्स

नगर निगम कमेटी ने बताया था ये हैं अवैध यूनिपोल्स
  • रसूखदार होर्डिंग माफिया के आगे पानी माँग रही कमेटी की रिपोर्ट
  • होर्डिंग माफिया नगर निगम की जाँच समिति की रिपोर्ट को मानने तैयार नहीं है।
  • यूनिपोल को हटाने और शिफ्ट करने के लिए जाँच रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की थी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर की खूबसूरती के साथ खिलवाड़ करने वाले होर्डिंग माफिया पर नकेल कसने में नगर निगम के अधिकारी नाकाम हैं। जिन होर्डिंग एजेंसियों ने अपनी मर्जी से यूनिपोल लगाने की जगह चिन्हित कर लिए थे और चाहे जहाँ यूनिपोल्स लगा लिए थे।

उनकी जाँच करने के लिए नगर निगम द्वारा समिति का गठन किया गया था। नगर निगम की समिति में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीम बनाई गई थी। इस टीम के द्वारा शहर के हर कोने पर लगे यूनिपोल की जाँच की गई।

जाँच टीम ने कई जगह के यूनिपोल को हटाने और शिफ्ट करने के लिए जाँच रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की थी। उसी के अनुसार निगमायुक्त द्वारा सभी यूनिपोल्स को हटाने के लिए पत्राचार किया गया लेकिन होर्डिंग माफिया इतने दबंग हैं कि निगमायुक्त के आदेश की भी अनदेखी कर दी। अभी तक एक भी यूनिपोल की शिफ्टिंग नहीं हो पाई।

होर्डिंग नीति-2017 के नियम-शर्तों के आधार पर बनी थी रिपोर्ट

नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद आदि सभी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा होर्डिंग नीति 2017 बनाई गई, जिसके आधार पर नगर निगम जबलपुर में होर्डिंग की जगह यूनिपोल लगाने के दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा सड़क, फुटपाथ और नाली से कितनी दूरी पर यूनिपोल लगेंगे? इसका दायरा भी निश्चित कर दिया गया।

इसी आधार पर निगमायुक्त ने जिस समिति का गठन किया था, उसके द्वारा जाँच रिपोर्ट तैयार की गई। प्रत्येक यूनिपोल की गड़बड़ी होर्डिंग एजेंसियों को बताई गई। इसके बाद भी होर्डिंग माफिया नगर निगम की जाँच समिति की रिपोर्ट को मानने तैयार नहीं है।

1 माह पहले दिए थे शिफ्टिंग के निर्देश

नगर निगम अपर आयुक्त के द्वारा सभी होर्डिंग एजेंसियों को एक माह पहले यूनिपोल शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन होर्डिंग माफिया इतने रसूखदार हैं कि उन्हें अधिकारी के द्वारा भेजे गए पत्र की कोई परवाह ही नहीं है। आज तक एक भी यूनिपोल हटाकर शिफ्ट नहीं किया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि होर्डिंग माफिया नगर निगम अधिकारियों पर भारी पड़ रहे हैं।

इन स्थानों पर मिली गड़बड़ी

 अधारताल से महाराजपुर रोड  महाराजपुर से पिपरिया सांची पार्लर के सामने  अधारताल से रद्दी चौकी बिरसा मुण्डा चौक  गोल बाजार राइट टाउन एचडीएफसी बैंक के सामने  गोलबाजार राइट टाउन डॉ. एके गुप्ता के पास  दमोहनाका से दीनदयाल बस स्टैण्ड रोड  अधारताल से महाराजपुर रोड स्थित शुभ कॉम्प्लेक्स  रानीताल दमोहनाका रोड लोक सेवा केन्द्र  मेन रोड रांझी  चौथापुल स्थित नानकिंग रेस्टॉरेंट  रेलवे स्टेशन रोड माल गोदाम के सामने  शक्ति भवन रोड एमपीईबी कॉलोनी।

Created On :   11 Jun 2024 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story