Jabalpur News: देर रात तीन दोपहिया वाहनों में आग लगाकर भागे बदमाश

देर रात तीन दोपहिया वाहनों में आग लगाकर भागे बदमाश
रांझी थाना क्षेत्र स्थित मड़ई की घटना, जांच में जुटी पुलिस

jabalpur News। रांझी थाना क्षेत्र स्थित व्हीकल मोड़ मड़ई में रविवार की रात बदमाशांे ने आतंक मचाने की नीयत से घरों के बाहर खड़े तीन दोपहिया वाहनों मे आग लगा दी। वाहनों में आग लगाने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वाहनों काे जलता देख लोगों ने आग बुझाई लेकिन तब एक वाहन पूरी तरह व दो वाहन अाधे जल चुके थे। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मड़ई निवासी जीतू पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे टेंट का व्यवसाय करते हैं। बीती रात वे घर पर थे तभी उन्हें टेंट दुकान के सामने आग लगने की जानकारी लगी। वे घर से बाहर निकले तो देखा कि दुकान के पास खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 20 एम एक्स 6138, मोपेड क्रमांक एमपी 20 एस ई 1437 व बाइक क्रमांक

एमपी 20 एनपी 5056 में आग लगी हुई थी। वहीं मोहल्ले के शुभम झारिया, सुमित

झारिया व मोंटी पटेल उसे देखकर भाग निकले। उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों की मदद से वाहनों में लगी आग बुझाई लेकिन आग बुझने तक दोस्त भागचंद की बाइक पूरी तरह खाक हो गई थी। वहीं उसकी मोपेड व रिषभ रजक की बाइक आधी जल चुकी थी। वाहन स्वामी ने जिन तीनों युवकों को भागते देखा उन पर वाहनों में आग लगाने का संदेह जताया है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Created On :   10 March 2025 10:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story