मूँग खरीदी में फर्जीवाड़ा कर सरकार को लगाई पौने 6 करोड़ की चपत

मूँग खरीदी में फर्जीवाड़ा कर सरकार को लगाई पौने 6 करोड़ की चपत
जाँच रिपोर्ट से खुलासा, 2 वेयर हाउस संचालकोंं, समिति प्रबंधकों, सर्वेयरों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मिलीभगत से पूरा खेल खेला गया

डिजिटल डेसक जबलपुर। मूँग खरीदी में जमकर फर्जीवाड़ा कर सरकार को पौने 6 करोड़ की चपत लगाए जाने के मामले में अब सिहोरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जाँच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि 2 वेयर हाउस संचालकोंं, समिति प्रबंधकों, सर्वेयरों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मिलीभगत से पूरा खेल खेला गया, यहाँ तक कि अमानक मूँग की खरीदी कर वेयर हाउसों तक पहुँचाई गयी।

सिहोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूँग खरीदी सीजन में 12 जून से 7 अगस्त तक मूँग व उड़द की समर्थन मूल्य की खरीदी की गयी थी। खरीदी गयी मूँग सिहोरा व मझौली के विभिन्न वेयर हाउस में भंडारित की गयी थी। नारी आजीविका ग्राम संगठन स्वसहायता समूह द्वारा नसीम वेयर हाउस में मूँग की खरीदी गयी। खरीदी उपरांत 15 अगस्त को समिति द्वारा कुल 47624 बोरी मूँग रिकॉर्ड में दर्शाई गयी थी, जबकि मप्र स्टेट कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक शास्वत मीणा, राज्य सहकारी विपणन संघ के महाप्रबंधक बीएस बेडेकर, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक एसके दहायत व उनकी टीम द्वारा वेयर हाउस की जाँच की गई थी। जाँच में मूँग खरीदी में धोखाधड़ी उजागर होने पर एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

4 करोड़ 18 लाख की चपत

जाँच में नसीम वेयर हाउस में 36828 बोरी मूँग का स्टॉक मिला। इस वेयर हाउस में 10799 बोरी कम पाई गयीं, वहीं खरीदी गयी मूँग अमानक गुणवत्ता की निकली। जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि समिति प्रबंधक विनीता पटेल, गोदाम संचालक फिरोज बेगम, ऑपरेटर सोहन विश्वकर्मा और गुणवत्ता सर्वेयर अतुल शुक्ला ने मिलीभगत कर खरीदी में फर्जीवाड़ा कर शासन को करीब 4 करोड़ 18 लाख की चपत लगाई है। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दिव्यानी वेयर हाउस में 56 लाख का घोटाला

जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि सेवा सहकारी समिति लखनपुर द्वारा दिव्यानी वेयर हाउस में मूँग खरीदी की गयी थी। इस वेयर हाउस के रिकॉर्ड में 36161 बोरी मूँग का भंडारण होना दर्शाया गया था, जबकि भौतिक सत्यापन करने पर यहाँ 34713 बोरी मूँग पाई गयी। वेयर हाउस में 1448 बोरी मूँग करीब 56 लाख कीमत की कम निकली। जाँच रिपोर्ट में समिति प्रबंधक नारायण प्रसाद सेन, गोदाम संचालक विद्या शुक्ला, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीषा पटेल, गुणवत्ता सर्वेयर अतुल शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

इधर, ढाई हजार बोरी मूँग कम निकली

इसी प्रकार घंसौर में किसान प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा शिव-शक्ति वेयर हाउस गोदाम में खरीदी की गई थी। 15 अगस्त को 45530 बोरी मूँग का स्टॉक दर्शाया गया था। भौतिक सत्यापन के दौरान वेयर हाउस में 43120 बोरी का स्टॉक मिला। यहाँ 2410 बोरी कीमत 93 लाख की कम पाई गयीं, जिसके बाद समिति प्रबंधक रंजीत पटेल, गोदाम संचालक पुष्पा कोष्टा, कम्प्यूटर ऑपरेटर भरत कोष्टा, सर्वेयर सत्येंद्र सेन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   26 Oct 2023 12:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story