Jabalpur News: बच्ची को उसकी माँ ने ही तीसरी मंजिल से फेंका था नीचे

बच्ची को उसकी माँ ने ही तीसरी मंजिल से फेंका था नीचे

Jabalpur News।कैंट थाना क्षेत्र स्थित महावीर कम्पाउंड में विगत 25 अक्टूबर को 6 माह की बच्ची की मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। दिल दहला देने वाली इस घटना की जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मासूम को उसकी माँ ने ही तीसरी मंजिल से नीचे फेंका था। पुलिस ने मृतका की माँ नीलू फरहान खान को हत्या का आरोपी बनाया है।

पुलिस के अनुसार महावीर कम्पाउंड मंे शहबाज खान अपनी पत्नी नीलू फरहान व 6 माह की बेटी सहरिश खान के साथ रहते हैं। 25 अक्टूबर की सुबह 11 बजे के करीब मासूम बच्ची सहरिश मकान की तीसरी मंजिल से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना काे संदिग्ध मानकर पुलिस ने जाँच-पड़ताल करते हुए आसपास रहने वाले व घटना के दौरान मकान के आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए। साथ ही शहबाज खान व परिजनों से भी पूछताछ की गई, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि बच्ची को उसकी माँ ने तीसरी मंजिल से नीचे फेंका था। जाँच के बाद पुलिस ने मृतका की माँ नीलू फरहान खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

विवाद होने की थी चर्चा

घटना की जाँच के दौरान आस-पड़ोस के लोगोंं ने पुलिस को बताया था कि बच्ची के तीसरी मंजिल से नीचे गिरने से पहले उसके माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच हुए झगड़े की आवाज घर के बाहर तक सुनाई दे रही थी। पुलिस की जाँच में इस बात का खुलासा होने के बाद महिला से पूछताछ कर हत्या की गुत्थी सुलझाई गई है।

हत्या का मामला दर्ज

तीसरी मंजिल से गिरने से 6 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। इस घटना की जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि बच्ची को उसकी माँ द्वारा मकान से नीचे फेंका गया था। जाँच के बाद महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

-रजनीश मिश्रा, प्रभारी टीआई

Created On :   29 Oct 2024 5:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story