जबलपुर: नियमों को ताक पर रखकर चल रहा स्मार्ट मीटर लगाने का खेल

नियमों को ताक पर रखकर चल रहा स्मार्ट मीटर लगाने का खेल
  • कांग्रेस ने किया एमपीईबी के चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव, प्रदर्शन
  • कंपनी का ठेका निरस्त करने और स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही बंद करने की माँग की गई।
  • हंगामे के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्मार्ट मीटर लगाने की आड़ में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। इसमें सारे नियमों की न सिर्फ धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं, बल्कि आम उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली भी की जा रही है।

ये आरोप लगाते हुए शहर कांग्रेस द्वारा सोमवार को रामपुर स्थित एमपीईबी के चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव किया गया। नारेबाजी और हंगामे के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

बाद में चीफ इंजीनियर को ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का ठेका निरस्त करने और स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही बंद करने की माँग की गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा व शंकर शाह वार्ड के पार्षद गुड्डू तामसेतवार ने बताया कि टेंडर नियमों के तहत जो स्मार्ट मीटर घरों में लगाए जा रहे हैं, उसमें 5 स्मार्ट मीटर के साथ एक चेक मीटर भी स्थापित करना था, ताकि पारदर्शिता बनी रहे, लेकिन एक भी जगह चेक मीटर नहीं लगाया गया।

प्रदर्शन में शेखर सोनी, अयोध्या तिवारी, अमरीश मिश्रा, अनुपम जैन, मनीष पटैल, गुलाम हुसैन, रितेश बंटी गुप्ता, विजय रजक व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   25 Jun 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story