लालपुर में हवाई पट्टी उन्नयन के लिए 14 मई 2012 को भेजा गया था पहला प्रस्ताव

लालपुर में हवाई पट्टी उन्नयन के लिए 14 मई 2012 को भेजा गया था पहला प्रस्ताव
भोपाल में धूल खा रहा शहडोल में हवाई सुविधा का प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

संभाग मुख्यालय शहडोल में हवाई सुविधा का प्रस्ताव प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 साल से अटका है। लालपुर में हवाई पट्टी निर्माण के लिए पहला प्रस्ताव 14 मई 2012 को तत्कॉलीन कलेक्टर नीरज दुबे ने विमानन विभाग भोपाल को भेजा था। इसमें 5 हेक्टेयर जमीन भू-अर्जन के लिए 25 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। इस प्रस्ताव पर अगले 11 साल तक विचार नहीं हुआ। इसके बाद अगला प्रस्ताव 16 अगस्त 2021 को भेजा गया। इसमें भू-अर्जन के साथ ही हवाई पट्टी निर्माण के लिए 62 करोड़ 73 लाख रुपए की डिमांड की गई। 20 साल में भेजे गए इन दोनों ही प्रस्ताव को भोपाल में विमानन विभाग ने ठंडे बस्ते डाल दिया। नतीजा यह हुआ कि आदिवासी अंचल संभाग मुख्यालय शहडोल में हवाई सुविधा को अब तक हरी झंडी नहीं मिली।

विधायकों से कई बार मांग कर चुके नागरिक

अंचल के सभ्रांत नागरिकों का कहना है कि इस मामले में विधायकों के उदासीन रवैये के कारण भी आमजनों को सुविधा नहीं मिली। लालपुर में हवाई सुविधा को लेकर जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी ने बताया कि एक बार भोपाल में मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखी थी। अब पता करवाते हैं कि क्या कार्रवाई हुई। वहीं जैतपुर विधायक मनीषा सिंह का कहना है कि कुछ माह पहले भोपाल में मुख्यमंत्री से चर्चा हुई थी।

हवाई सुविधा है जरुरी

हवाई पट्टी की सुविधा संभाग मुख्यालय में तो होनी ही चाहिए। इमरजेंसी में इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा एयर एंबुलेंस की सुविधा नजदीक में मिल सकेगी। चिकित्सा उपकरण में सुधार की जरुरत हुई तो अभी 24 से 48 घंटे लग जाते हैं। हवाई पट्टी बन जाने से यह काम 6 से 8 घंटे में हो जाएगा।

डॉ.आदित्य द्विवेदी

सचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शहडोल

शहडोल में हवाई पट्टी का निर्माण किया जाना जरुरी है। हवाई पट्टी बन जाने के बाद अगर विमान सेवाएं प्रारंभ हुई तो इसका सीधा लाभ व्यापार के क्षेत्र में होगा। व्यापारी कम समय में बड़े शहरों तक पहुंचकर वापस आ सकेंगे। सबसे ज्यादा लाभ चिकित्सकीय इमरजेंसी में होगा।

राजेश गुप्ता

संरक्षक ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन शहडोल

-लालपुर में हवाई पट्टी उन्नयन के लिए भोपाल विमानन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पर स्वीकृति संबंधी जानकारी नहीं मिली है।

एसके कुरील ईई पीडब्ल्यूडी शहडोल

Created On :   7 Jun 2023 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story