जबलपुर: सुबह परीक्षा हुई समाप्त, शाम को ही जारी कर दिया परिणाम

सुबह परीक्षा हुई समाप्त, शाम को ही जारी कर दिया परिणाम
  • रादुविवि प्रदेश में बना बीबीए एवं बीसीए (एनईपी) के सभी रिजल्ट पहले जारी करने वाला विश्वविद्यालय
  • परीक्षा प्रभारी ने कहा कि छात्र प्रवेश पत्र फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा सेंटर बदल दिया गया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा एक बार फिर सुबह परीक्षा हुई और शाम को परिणाम घोषित कर दिया गया। बीबीए द्वितीय सेमेस्टर (एनईपी) की परीक्षा का अंतिम प्रश्न पत्र बुधवार को प्रातः पाली में था। वहीं शाम को रिजल्ट आ गया।

बीबीए द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में 800 परीक्षार्थी में से 749 उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम लगभग 94 प्रतिशत रहा। विवि द्वारा पूर्व में भी एनईपी के 4 परीक्षा परिणाम अंतिम प्रश्न पत्र के दिन एवं 3 परीक्षा परिणाम दूसरे दिन जारी किये जा चुके हैं।

वहीं बीबीए और बीसीए के सभी परिणाम जारी करने वाला रादुविवि प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है। रादुविवि के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रमों बीकाॅम, बीकाॅम (कम्प्यूटर एप्लीकेशन), बीएससी (गणित समूह), बीएससी (जीव विज्ञान समूह), एमबीए (एक्जीक्यूटिव) एवं अन्य सर्टिफिकेट, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को सत्र 2024-25 से शामिल किया जा रहा है।

अतः विश्वविद्यालय द्वारा इनकी परीक्षाओं को भी शीघ्र कराकर उनके परिणाम जारी किए जाएँगे। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि टंडन, उपकुलसचिव अभयकांत मिश्रा, डॉ. नरेन्द्र शुक्ला एवं सहायक कुलसचिव सुनीता देवड़ी आदि उपस्थित थे।

विवि ने बदला परीक्षा सेंटर

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा सेंटर बदल दिया गया है। श्रीराम कॉलेज के छात्रों के लिए पूर्व में हितकारिणी महिला महाविद्यालय में सेंटर बनाया गया था, जिसे बदल कर अब शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) कर दिया गया है।

परीक्षा प्रभारी ने कहा कि छात्र प्रवेश पत्र फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। सेंटर बदलने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Created On :   20 Jun 2024 8:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story