जबलपुर: बिजली गुल होते ही पूरा सिस्टम एक्टिव हो जाना चाहिए

बिजली गुल होते ही पूरा सिस्टम एक्टिव हो जाना चाहिए
  • फीडर और जोन में कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं की कार्यप्रणाली पर भी सीई ने जताई नाराजगी
  • बारिश के दौरान शहर में लगातार बिजली के फाॅल्ट आ रहे हैं
  • निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को अपने नम्बर दें

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बिजली कहीं की भी हो, चाहे घर की हो या दुकान या फिर कार्यालय की, जहाँ भी फाॅल्ट आए तत्काल ही पूरा सिस्टम एक्टिव हो जाना चाहिए। हमारे उपभोक्ता हमारी पहली प्राथमिकता में हैं और उन्हें यदि परेशानी होती है तो इसका मतलब है कि हम ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं।

बारिश के दौरान शहर में लगातार बिजली के फाॅल्ट आ रहे हैं और अब समय आ गया है जब लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त चेतावनी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र केएल वर्मा ने शहर के सभी संभागों में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता स्तर के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी।

मिशन कम्पाउंड में आयोजित मैराथन बैठक में अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा मौजूद रहे। फीडर और जोन में आने वाले विद्युत व्यवधान में कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता द्वारा सजगता से सुधार कार्य में भाग न लेने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई।

मुख्य अभियंता ने कहा कि यह सरासर गलत बात है। अभियंताओं को तत्काल मौके पर पहुँचकर सुधार कार्य पर नजर रखनी चाहिए। मुख्य अभियंता ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता द्वारा जनप्रतिनिधियों, विधायक, पार्षदों से वार्तालाप नहीं किया जा रहा है।

निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों को अपने नम्बर दें, ताकि फाॅल्ट का पता जल्दी चले और सुधार भी समय पर हो।

सिटी कॉल सेंटर पर करें कॉल

मुख्य अभियंता श्री वर्मा ने बताया कि तीन पत्ती मॉडल रोड स्थित मढ़ाताल फ्यूज ऑफ कॉल सेंटर में सिटी के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। यहाँ के मोबाइल नम्बर 9425806001 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यहाँ पर भी कुछ कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं द्वारा कार्य में लापरवाही का जा रही है। इस पर भी नाराजगी दिखाई गई और कहा गया कि कॉल सेंटर का प्रचार-प्रसार किया जाए।

Created On :   25 July 2024 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story