जिस दिन रिहाई उसी दिन इलाजरत कैदी की मौत, अब पोस्टमार्टम में लग रहा वक्त

जिस दिन रिहाई उसी दिन इलाजरत कैदी की मौत, अब पोस्टमार्टम में लग रहा वक्त
मेडिकल कॉलेज का मामला, परिजनों का आरोप- देर से पहुँचे रिहाई के कागज

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को उपचार के लिए नरसिंहपुर जेल से लाए एक कैदी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि शव सुपुर्द करने के बजाय उन्हें भटकाया जा रहा है, साथ ही मेडिकल कॉलेज में पीएम में भी देर की जा रही है, जिसके चलते रविवार को भी उन्हें शव नहीं मिल सका। मृतक के रिश्तेदार तारण चंद्रवंशी ने बताया कि उनकी बहन का बेटा 33 वर्षीय हेमंत कौशिक को चैक बाउंस के मामले में 21 जून को मधुपुरी मंडला से नरसिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे 6 माह की सजा मिली थी। हेमंत 3 दिन नरसिंहपुर जेल में रहा। इसके बाद तबियत खराब होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस बीच परिवादी से समझाैता हो गया था। इधर हेमंत की तबियत बिगड़ती जा रही थी। शनिवार को रिहाई के आदेश जारी हो गए, लेकिन आदेश के मेडिकल कॉलेज पहुँचने से पहले मृत्यु हो गई। इसके बाद हमने शव की माँग की तो पुलिस ने बताया कि पहले पीएम होगा, फिर शव मिलेगा। रविवार को पीएम होना था, लेकिन दिन भर जेल, पुलिस चौकी और मेडिकल कॉलेज में चक्कर काटते रहे। अब कह रहे हैं मजिस्ट्रेट के सामने पीएम सोमवार को होगा। अधिकारियों ने बताया कि सजा प्राप्त कैदी की मृत्यु होने पर पीएम की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट अथवा एसडीएम के सामने ही होती है।

कॉलेज की तरफ से देर नहीं

पुलिस ने पंचनामा बनाकर मजिस्ट्रेट के सामने पीएम कराने के लिए लिखा है, मेडिकल कॉलेज द्वारा कोई देर नहीं की गई है।

- डॉ. अरविंद शर्मा, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पीएम

रिहाई का आदेश मेल के माध्यम से प्राप्त हुआ था। सोमवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पीएम कराया जाएगा।

-मदन कमलेश, जेलर, केंद्रीय जेल

Created On :   24 July 2023 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story