कब्रिस्तान के गेट के बाहर बेच रहा था नशीले इंजेक्शन

हनुमानताल व रांझी पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, 112 इंजेक्शन जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान हनुमानताल व रांझी पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को पकड़कर 112 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। हनुमानताल क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी कब्रिस्तान के गेट के पास खड़े होकर नशीले इंजेक्शन बेच रहे थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें इंजेक्शन मुहैया कराने वाले 2 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान गेट नंबर-1 के पास नशीले इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की, तो आरोपी वहाँ से भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा गया। दबोचे गए आरोपी बादशाह चौहान निवासी गोरखपुर जोगी मोहल्ला व सिरातल खान निवासी चार खम्भा की तलाशी लेने पर बादशाह के पास मिली पॉलीथिन से 60 नग तथा सिरातल खान से 40 नग इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने तोहिद खान से इंजेक्शन लेकर बेचना बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है।

सौ में खरीदकर दो सौ में बेचता था डोज

इसी तरह रांझी पुलिस ने गौशाला के पास रिषभ मिश्रा निवासी झंडा चौक को पकड़कर उससे 12 नग नशे के इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने रांझी बापू नगर निवासी सूरज सोनकर से सौ रुपए सेट के हिसाब से नशे की डोज लेने व उसे दो सौ रुपए में बेचना कबूल किया। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन जब्त कर रिषभ के अलावा सूरज सोनकर के खिलाफ धारा 328, 109 तथा 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल एक्ट तथा 18 सी औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   17 Jun 2023 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story