- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपराधों और नशे के विरोध में...
Jabalpur News: अपराधों और नशे के विरोध में जागरुकता अभियान चलाने वाले युवक के भाई की हत्या

Jabalpur News । अपराध और नशा समाज में किस तरह हावी हो रहा है। इसकी एक दिल दहलाने वाली परिणिति माढ़ोताल थाना क्षेत्र के कठौंदा स्थित प्रभात नगर में सामने आई। यहां मंगलवार की रात बदमाशों ने 45 वर्षीय युवक पर चाकू व लाठी से हमला किया और फिर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वारदात के समय अारोपी अपराध और नशे के विरोध का काम बंद करने की बात कह रहे थे। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार युवक की हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि मूलत: दमोह तेंदूखेड़ा निवासी बच्चू राम नुनिया वर्तमान में प्रभात नगर कठौंदा में निवास करते हैं। बच्चू राम का भाई कैलाश नुनिया जय माता दी संगठन का कार्यकर्ता है। उक्त संगठन के माध्यम से कैलाश स्थानीय लोगों को शराब व अन्य अापराधिक गतिविधियों के दुष्प्रभावों से बचने और उसे छोड़ने के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने का काम करता है। यह बात क्षेत्र में रहने वाले राजीव उर्फ रजवा, राजा चौधरी, अंकित चौधरी, मुकेश चौधरी और सर्वेश को पसंद नहीं थी। उन्होंने कई बार संगठन की गतिविधियों को बंद करने की हिदायत दी थी। उसी के चलते बीती रात वे बच्चू राम के घर पहुंचे और चाकू, लाठी से हमला कर पत्थर पटककर बच्चू राम को घायल कर दिया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गये, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
धमकाने पहुंचे और कर दी हत्या-
पुलिस के अनुसार मृतक और उसका परिवार बीती रात भोजन करने के बाद सोने की तैयारी में था। उसी दौरान पांचों आरोपी उसके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। आवाज सुनकर बच्चू घर से निकला तो आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वह अपने भाई कैलाश को समझाए कि वह अनाप शनाप प्रचार करना बंद करे। इस पर बच्चू ने कहा कि वे खुद ही उसके भाई कैलाश से बात कर ले, इसके बाद आरोपियों ने चाकू व लाठी से हमला कर दिया फिर पत्थर पटककर बच्चूराम को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गये।
देर रात आरोपियों की धरपकड़
टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि घटना की जानकारी लगने पर पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई। देर रात तक सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
Created On :   12 March 2025 10:42 PM IST