- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- थाने में समझौते के बाद नहीं लौटाई...
थाने में समझौते के बाद नहीं लौटाई राशि
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल कटरा निवासी श्रीमती पूजा गोस्वामी ने जनसुनवाई में एसपी ऑफिस में शिकायत देकर बताया कि उसके पति ने एक व्यक्ति को गाड़ी फाइनेंस कराई थी जो कि उसने गिरवी रख दी। इस मामले में थाने में उसने रकम लौटाने की बात कहते हुए समझौता किया था लेकिन रकम नहीं लौटा रहा है और परिवार को धमका रहा है। जनसुनवाई के दौरान एसएसपी टीके विद्यार्थी ने 92 शिकायतें सुनीं इसी प्रकार बरेला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत डुडी के सरपंच पंकज पटैल ने ग्रामीणों के साथ एसपी को शिकायत देकर बताया कि पंचायत में ग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी एक आवेदन दिया गया था। उसके निराकरण का प्रयास करने पर एक महिला द्वारा उनके खिलाफ छेड़खानी का झूठा मामला दर्ज करवा दिया गया है। ग्रामीणों ने मामले में निष्पक्ष जाँच की माँग की है। जनसुनवाई में एएसपी शिवेश बघेल, सीएसपी आरडी भारद्वाज, अखिलेश गौर, देवेंद्र प्रताप सिंह, सुश्री अंकिता खातरकर अधिकारी उपस्थित थे।
बैंड व आतिशबाजी के पैसे नहीं दिए
इसी तरह चेरीताल हरदौल मंदिर के पास रहने वाले शिवकुमार बेन ने एक शिकायत देकर बताया कि वह बैंड संचालक है। 4 मई को रामपुर में एक बारात में बैंड, आतिशबाजी व लाइट का काम किया था। पूरा काम 28 हजार में तय हुआ था, जिसमें एडवांस 10 हजार मिले बाकी रकम 18 हजार माँगने पर उसे धमकाया जा रहा है।
करीबी रिश्तेदार कर रहे प्रताड़ित
संजीवनी नगर थानांतर्गत गंगा नगर गढ़ा निवासी कु. लक्की चौधरी ने एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत की है। उसका आरोप है िक ग्राम सुरमावाह पनागर निवासी उसके करीबी रिश्तेदारों द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है इसीलिए उक्त आरोपियों पर कार्रवाई हो।
Created On :   17 May 2023 9:44 AM GMT