- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केन्द्र सरकार का निर्णय आने तक चलता...
जबलपुर: केन्द्र सरकार का निर्णय आने तक चलता रहेगा आंदोलन
- टेलीकाॅम फैक्ट्री की भूमि पर संगठनों का कहना है कि उठाते रहेंगे ईकोलाॅजी पार्क बनाने के लिए माँग
- टेलीकॉम फैक्ट्री परिसर में 70 एकड़ में फैले वन क्षेत्र को बचाने एवं संरक्षित करने के लिये सांसद आशीष दुबे को ज्ञापन सौंपा।
- अनेक संगठनों ने कहा कि फैक्ट्री की भूमि पर जो हरियाली है उसको बचाये रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेंगे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टेलीकाॅम फैक्ट्री की भूमि पर लगे 20 हजार पेड़ों को बचाने के साथ यहाँ पर एक बड़े ईकाेलाॅजी पार्क बनाने के लिए प्रयास लगातार जारी रहेंगे। जबलपुर पर्यावरण संरक्षण मंच, स्नेह नगर विकास समिति, जेडीए आवासीय संघ, हिंदू महासभा, कैंट कांग्रेस, ब्राह्मण मंच, कमला नेहरू नगर व्यापारी संघ सहित अनेक संगठनों ने कहा कि फैक्ट्री की भूमि पर जो हरियाली है उसको बचाये रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेंगे।
शुरुआत से जो अभियान चला है वह जब तक केन्द्र सरकार इस भूमि के विषय में शहरवासियों के हित में कोई निर्णय नहीं लेती है तब तक आंदोलन और प्रदर्शन जारी रखें जायेंगे।
अभियान का मूल उद्देश्य यही है कि शहर के मध्य हिस्से में हरियाली को या 70 एकड़ में लगे उपयोगी जैव विविधता वाले पेड़ों को संरक्षित रखा जाए। इनके संरक्षित रहने पर आने वाली पीढ़ियों को लाभ होने वाला है।
हरियाली बचाओ मंच ने सांसद को ज्ञापन सौंपा
हरियाली बचाओ मंच के संयोजक प्रकाश राठौर एवं उनके सहयोगियों द्वारा टेलीकॉम फैक्ट्री परिसर में 70 एकड़ में फैले वन क्षेत्र को बचाने एवं संरक्षित करने के लिये सांसद आशीष दुबे को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने माँग की है कि इसके लिये केन्द्र सरकार के संचार मंत्री से चर्चा करके बीएसएनएल के इस क्षेत्र को संरक्षित करें और नगर सत्ता को पर्यावरण के संतुलन के लिये सुपुर्द करें। संस्कारधानी के इस विशाल क्षेत्र को स्वतः निरीक्षण कर बिकने से बचायें।
इस अवसर पर आदित्य खरे, मोहन श्रीवास, राजेन्द्र गुप्ता, मनसुखलाल मिश्रा, श्री राना, सौरभ, योगेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Created On :   26 Aug 2024 6:59 PM IST