जलस्तर तेजी से बढ़ा: नर्मदा तटों पर मंदिर डूबे, निचले इलाकों में अलर्ट

नर्मदा तटों पर मंदिर डूबे, निचले इलाकों में अलर्ट
  • पिछले 24 घंटों में करीब पौने आठ इंच बारिश
  • सीजन में औसत बारिश का आँकड़ा पूरा
  • बाँध के गेटों को औसत रूप से 3.65 मीटर की सीमा तक खोला गया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में मंगलवार को शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार की सुबह तक जारी रहा। बीते चौबीस घंटों में शहर में करीब पौने आठ इंच बारिश दर्ज हुई है, जिसे मिलाकर मानसून सीजन की औसत बारिश का आँकड़ा अब पार हो गया है। जिले में अब तक 52.68 इंच बारिश हो चुकी है।

भारी बारिश और बरगी बाँध के गेट खुलने के चलते नर्मदा तटों पर जलस्तर तेजी से बढ़ा है और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ग्वारीघाट समेत तट से लगी हुई निचली बस्तियों में पानी भरने के बाद लोगों ने घर खाली कर दिए। मंगलवार देर रात तक ग्वारीघाट में बटुक बाबा के मंदिर तक पानी पहुँच गया था, वहीं ग्वारीघाट थाने के पीछे के रहवासी क्षेत्र में भी पानी पहुँच गया था।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पानी भरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोगों ने घर छोड़ दिया। स्थानीय जनों का कहना है कि ग्वारीघाट में तट पर सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं और बड़ी संख्या में लोग तट तक अभी भी पहुँच रहे हैं, ऐसे में लाइफ गार्ड की तैनाती की जाए।

उधर तिलवाराघाट पर भी जलस्तर बढ़ने से नर्मदा का पुराना पुल डूब गया। प्रशासन ने लोगों को तटों से सुरक्षित दूरी बनाने के निर्देश दिए हैं।

7.73 इंच बारिश 24 घंटे में।

52.68 इंच इसी सीजन में कुल बारिश।

51.32 इंच का पिछले सीजन का रिकॉर्ड टूटा।

शहर में मौसम की स्थिति

एक्सपर्ट के अनुसार कई तरह के सिस्टम सक्रिय होने की स्थिति में अभी आने वाले 2 से 3 दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का रहेगा। शहर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।

शहर के आसपास अभी दक्षिण-पश्चिमी हवा सक्रिय है। अगले 24 घंटों में संभाग के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना है। लगातार बारिश की वजह से मौसम में हल्की ठंडक का अहसास है।

इसलिए हो रही बारिश

मौसम वैज्ञानिक शिल्पा आमटे ने बताया कि राजस्थान से मप्र होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर एक ट्रफ लाइन जा रही है, वहीं गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती घेराव बना हुआ है। इन सिस्टम्स के कारण प्रदेश के 11 जिलों में रेड अलर्ट के साथ अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इसमें सागर समेत अन्य जिले शामिल हैं। इसके अलावा 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है, वहीं शेष जिलों में यलो अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है।

बरगी बाँध: 8 गेट और खुले, अब 21 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी

बरगी बाँध के जल भराव वाले एरिया में हो रही तेज बारिश के चलते बुधवार को 8 गेट और खोल दिए गए। मंगलवार शाम तक बाँध के 11 गेट खुले थे, वहीं बुधवार को 8 और खोले गए, जिसके बाद अब कुल 21 गेटों से नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है।

बाँध के गेटों को औसत रूप से 3.65 मीटर की सीमा तक खोला गया है। इस वक्त नर्मदा में 9220 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। इस समय बाँध 100 फीसदी से ज्यादा भरा हुआ है।

Created On :   12 Sept 2024 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story