- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला...
पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर किशोर की हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित मक्का नगर गली नंबर-6 में बुधवार रात पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक 17 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने बताया कि मक्का नगर गली नंबर-6 में रहने वाले शमीमुद््दीन का बेटा अनानुद््दीन उर्फ अरहान कक्षा 11वीं में पढ़ता था। बुधवार को मोहर्रम पर सभी ने रोजा रखा था, शाम को रोजा खोला। इसके बाद अरहान घर के बाहर खड़ा हो गया तभी अरहान और उसके परिवार से रंजिश रखने वाला नौशाद वहाँ पहुँचा। अरहान से गाली-गलौज की जिसके बाद अरहान घर के भीतर चला गया। इसके कुछ देर बाद नौशाद अपने एक साथी शादाब के साथ फिर से अरहान के घर के सामने पहुँचा, और घर के बाहर टहल रहे अरहान पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल अरहान अचेतावस्था में वहीं गिर गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया व गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
माँ के सामने तोड़ा दम
चाकूबाजी की घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। शोर-शराबा सुनकर घायल की माँ अमीना और भाई फरहान घर के बाहर निकले तो अरहान खून से लथपथ पड़ा हुआ था। वे उसे उठाकर तत्काल अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे मेडिकल रेफर किया गया। माँ और भाई उसे लेकर मेडिकल जा रहे थे, रास्ते में उसने माँ और भाई के सामने ही दम तोड़ दिया।
चाकूबाजी की घटनाएँ बढ़ीं
ज्ञात हो िक शहर में पिछले 15 दिनों में चाकूबाजी की दो दर्जन से अधिक घटनाएँ हुई हैं। इस दौरान बदमाशों द्वारा चाकू से कई लोगों पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा थाना स्तर पर बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   18 July 2024 11:12 PM IST