डकैतों की तलाश में बाहर भेजी गईं टीमें

डकैतों की तलाश में बाहर भेजी गईं टीमें
एक सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं लगा सुराग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेपियर टाउन में रहने वाले ऑटो पाट्र््स व्यापारी दलबीर सिंह टुटेजा के घर हुई डकैती की वारदात को एक सप्ताह का समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगे हैं। जानकारों के अनुसार जाँच के दौरान यह बात सामने आई है कि वारदात के बाद आरोपी ट्रेन से कटनी भागे थे। कटनी में पूरी रात काटने के बाद 31 जुलाई को वहाँ से बिहार की ओर भागे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि डकैतों की गैंग बाहरी थी। इस आधार पर पुलिस की टीमों को कटनी व बिहार के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भेजा गया है।

ज्ञात हो कि 30 जुलाई की दरम्यानी रात डकैतों ने नेपियर टाउन निवासी दलबीर सिंह के घर में घुसकर उनकी पत्नी पर हमला कर घायल किया था, उसके बाद टुटेजा दम्पति को बाँधकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया और रेल लाइन के किनारे से भाग निकले थे। डकैतों की पतासाजी में जुटी पुलिस को सुराग लगा था कि वारदात के बाद आरोपी ट्रेन से कटनी पहुँचे थे। रात कटनी में गुजारने के बाद 31 जुलाई की दोपहर कटनी रेलवे स्टेशन से गायब हो गये थे, इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम स्थानीय लोगों व ऑटो चालकों के अलावा होटल आदि से जानकारी जुटाने में जुटी है।

Created On :   7 Aug 2023 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story