जबलपुर: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
  • कांग्रेस ने बैठक में जताई चिंता, कलेक्ट्रेट का घेराव करने बनी रणनीति
  • बैठक में उपस्थित विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि देश में इससे बड़ा घोटाला नहीं देखा गया।
  • यहाँ तय किया गया कि टाउन हॉल में कांग्रेसजन एकत्र होकर पैदल कलेक्ट्रेट की ओर कूच करेंगे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नर्सिंग घोटाला एवं छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के विरोध में कांग्रेस ने 1 जुलाई को कलेक्ट्रेट का घेराव करने का निर्णय लिया है। इस आंदोलन को सफल बनाने शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक भी आयोजित हुई।

यहाँ तय किया गया कि टाउन हॉल में कांग्रेसजन एकत्र होकर पैदल कलेक्ट्रेट की ओर कूच करेंगे। बैठक में उपस्थित विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि देश में इससे बड़ा घोटाला नहीं देखा गया।

जहाँ छात्रों को पेपर उपलब्ध कराकर उत्कृष्ट छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि इस तरह की धाँधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तीव्र आंदोलन होगा।

वहीं नगराध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई को होने जा रहे कलेक्ट्रेट घेराव में शहर एवं ग्रामीण के वे छात्र भी सम्मिलित होंगे। बैठक में कांग्रेस नेता दिनेश यादव, सम्मति सैनी, गुड्डू उसमानी, अयोध्या तिवारी, संतोष पंडा, अतुल नरेश बाजपेई, ताहिर अली, अमरचंद बावरिया आदि उपस्थित रहे।

Created On :   29 Jun 2024 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story