- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चकमा देकर भागा संदेही, चौकी प्रभारी...
Jabalpur News: चकमा देकर भागा संदेही, चौकी प्रभारी सहित 4 लाइन अटैच
Jabalpur न्यूज़। धनवंतरी नगर चौकी पुलिस द्वारा चोरी के मामले में संदेही को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद रविवार को वह पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया था। संदेही के भागने पर हड़कम्प मचने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार की देर रात उसे फिर से पकड़ लिया था। इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी रंजीत ठाकुर सहित 4 पर गाज गिरी है। एसपी ने मंगलवार को 4 को लाइन अटैच किए जाने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गणेश उर्फ अजय उर्फ अज्जू काछी जो कि मूलत: गोटेगाँव के लाठागाँव का रहने वाला है को चोरी के किसी मामले में शामिल होने के संदेह में पकड़ा गया था। चौकी में उससे पूछताछ की जा रही थी। रविवार की दोपहर चौकी प्रभारी रंजीत ठाकुर व स्टाफ की मौजूदगी में संदेही पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। संदेही के भागने की जानकारी लगने पर पुलिस चुपचाप उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर सोमवार को उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का मामला दर्ज कर देर रात फिर से हिरासत में लिया गया था। वहीं इस मामले में एसपी सम्पत उपाध्याय ने सख्त रुख अपनाते हुए उस दौरान ड्यूटी पर रहे चौकी प्रभारी रंजीत ठाकुर, हवलदार उमेश रजक, विनीत शुक्ला, जितेंद्र यादव को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए हैं।
आदिवासी छात्रावास में काटी रात
चौकी से भागकर संदेही अंधमूक बायपास पहुँचा, वहाँ से उसने अपने किसी दोस्त को फाेन किया। करीब 1 घंटे तक वहाँ रुकने के बाद उसके दोस्त का बेेटा वहाँ पहुँचा और वह उसकी बाइक में बैठकर कुंडम के ग्राम पड़रिया पहुँचा था। वहाँ पर उसने आदिवासी छात्रावास में रात गुजारी। वहाँ से भागने की फिराक में था उससे पहले पुलिस ने पहुँचकर उसे दबोच लिया।
अधिकारी के घर में की थी चोरी
जानकारी के अनुसार धनवंतरी नगर क्षेत्र में रहने वाले एक आईपीएस अधिकारी के घर में चोरी की वारदात हुई थी। उक्त मामले में संदेही गणेश उर्फ अजय उर्फ अज्जू को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान संदेही ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल किया था।
पी-4
Created On :   26 Nov 2024 11:25 PM IST