जबलपुर: यशवंतपुर एक्सप्रेस काे मैसूर तक बढ़ाने के साथ इटारसी-शटल को पुन: चालू करने का सुझाव

यशवंतपुर एक्सप्रेस काे मैसूर तक बढ़ाने के साथ इटारसी-शटल को पुन: चालू करने का सुझाव
रेल उपयोगकर्ता समिति की बैठक, सदस्यों ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को भी सराहा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रेल मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति की बैठक शुक्रवार को मंडल कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मंडल के 12 सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने-अपने क्षेत्रों के रेल यात्रियाें से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए। इस दौरान सदस्यों ने अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए स्टेशनों पर किए जा रहे पुनर्विकास के कार्यों तथा पार्किंग जैसे कार्य में सुधार के लिए रेलवे की सराहना की। वहीं जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को मैसूर तक बढ़ाने के साथ ही कोरोना काल में बंद हुई इटारसी-शटल को पुन: चालू करने के सुझाव भी सदस्यों ने दिए।

डीआरएम कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा ने पॉवर पॉइंट के द्वारा मंडल में यात्री सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। डीआरएम विवेक शील ने सदस्यों से प्राप्त होने वाले सुझावों को मंडल में यात्री सुविधाओं के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इन सुझावों से मंडल बहुआयामी एवं उच्चस्तरीय मानक प्राप्त करेगा।

बैठक में ये सुझाव आए

बैठक में समिति सदस्यों ने पिपरिया के रिटायरिंग रूम को वातानुकूलित करने, आसनसोल, सीएसटीएम, पटना-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस को पिपरिया स्टेशन पर स्टॉपेज एवं जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को मैसूर तक बढ़ाने, रीवा स्टेशन पर दिव्यांग जन एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बैटरी कार चलाने, रीवा से मुंबई ट्रेन नंबर 02197 को प्रतिदिन चलाने, कटनी जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर-5 में सभी श्रेणियों के यात्री प्रतीक्षालय बनाने, दमोह में आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ बढ़ाने, प्लेटफाॅर्म में जमा होने वाली भीड़ को रोकने का सुझाव आया। कोरोना काल में बंद हुई इटारसी-सतना शटल ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने, मदन महल स्टेशन पर व्यवस्थित ऑटो स्टैंड का सुचारु संचालन करने के सुझाव भी आए।

ये रहे उपस्थित

बैठक में समिति सदस्य कमल नयन काबरा, निखिल देशकर, सुधीर शुक्ला, शंकर साहनी, आशीष गुप्ता, श्रीमती मनाेरमा रतले, हरिशंकर शुक्ल, मारूफ अहमद हनफी, राघवेंद्र पटेल सहित रेलवे अधिकारी डाॅ. मधुर वर्मा, जेपी सिंह, संजय मनाेरिया, सुबोध विश्वकर्मा, नितेश सोने, गुन्नार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Created On :   16 Dec 2023 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story