- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टूडेंट्स को मिला तैयारी के लिए...
जबलपुर: स्टूडेंट्स को मिला तैयारी के लिए मार्गदर्शन, दूर हुईं कठिनाइयाँ
- मॉडल स्कूल में हुई शासकीय स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों की जिला स्तरीय कार्यशाला
- 12वीं के छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन मिला
- कार्यशाला में संयुक्त संचालक प्राचीस जैन ने भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एक ओर जहाँ 12वीं के छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन मिला, वहीं दूसरी ओर अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी कठिनाइयों का समाधान भी विशेषज्ञों ने किया। गुरुवार को मॉडल स्कूल में शासकीय स्कूलों के प्रतिभावान छात्रों की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने समस्त छात्रों एवं शिक्षकों को बिना तनाव अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने प्रेरित किया। कार्यशाला में संयुक्त संचालक प्राचीस जैन ने भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
आयोजन में अर्धवार्षिक परीक्षा के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर चयनित कक्षा 10वीं के 177 छात्रों को आगे की तैयारी हेतु 15 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा एवं कक्षा 12वीं के 120 छात्रों को आगे की तैयारी हेतु 12 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विषय के कठिन बिंदुओं, उत्तर लिखने का उत्कृष्ट तरीका, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन मार्गदर्शन दिया गया। इसी प्रकार अर्थशास्त्र विषय की कठिनाइयों के निराकरण हेतु 67 शिक्षकों को 6 विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा अध्यापन, प्रश्न निर्माण, प्रश्नों के उत्तर लेखन, मूल्यांकन आदि पर उन्मुखीकरण किया गया।
Created On :   5 Jan 2024 1:53 PM IST