जबलपुर: पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर स्टूडेंट्स, 3 साल से नहीं हुए एग्जाम

पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर स्टूडेंट्स, 3 साल से नहीं हुए एग्जाम
  • विभिन्न माँगों के साथ राज्यपाल के नाम कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
  • सत्र 2020-21 के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल करवाकर जल्द प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित कर द्वितीय वर्ष के एग्जाम करवाने समेत अन्य माँगें रखीं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण लाखों स्टूडेंट्स के विगत 3 साल से एनरोलमेंट और एग्जाम नहीं हुए हैं। भ्रष्टाचार की सीबीआई जाँच चल रही है और स्टूडेंट्स का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

स्टूडेंट्स हार कर अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं, हजारों स्टूडेंट्स टीसी लेकर जा चुके हैं। यह आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एनएसओ छात्र संगठन के बैनर तले विभिन्न जिलों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी पहुँचकर प्रदर्शन किया।

विभिन्न माँगों के साथ राज्यपाल के नाम कुलपति को ज्ञापन सौंपा। सत्र 2021-22 और 2022- 23 के स्टूडेंट्स के जल्द एनरोलमेंट व एग्जाम करवाने, सत्र 2020-21 के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल करवाकर जल्द प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित कर द्वितीय वर्ष के एग्जाम करवाने समेत अन्य माँगें रखीं।

संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने बताया कि समस्या का निराकरण न होने की स्थिति में संगठन द्वारा आगामी दिनों में दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विनय कुशवाहा, उपेंद्र गुर्जर, हरफो, अतुल, चांदनी, नीलम, रेखा आदि मौजूद रहे।

Created On :   6 July 2024 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story