- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहले दिन अभिभावकों के साथ पहुँचे...
दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर का शुभारंभ: पहले दिन अभिभावकों के साथ पहुँचे विद्यार्थी, कैरियर को लेकर विशेषज्ञों से मिला मार्गदर्शन
- "ब्राइट फ्यूचर' के लिए राइट गाइडेंस
- बेहतरीन कैरियर के स्कोप को देखते हुए पेरेन्ट्स भी इन कोर्स की जानकारी ले रहे हैं।
- दैनिक भास्कर के एजुकेशन फेयर 2024 का शुभांरभ गुरुवार को हुआ।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। यदि मुझे एमबीए करना है तो क्या रोज कॉलेज आना जरूरी है? बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है तो क्या वह इसके साथ एमबीए कर सकती है? क्या जॉब कंटीन्यू रखते हुए एमबीए कर सकते हैं?
कुछ ऐसे ही प्रश्नों के उत्तर पेरेन्ट्स और स्टूडेंट्स को मिले। जी हाँ, सिविक सेंटर, विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में दैनिक भास्कर के एजुकेशन फेयर 2024 का शुभांरभ गुरुवार को हुआ। जिसमें विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुँचे।
फेयर में स्टूडेंट्स को एक ही छत के नीचे विभिन्न इंस्टीट्यूट्स, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज़ और स्कूल के एक्सपर्ट्स ने गाइड किया। 23 जून तक जारी इस फेयर में छात्र-छात्राएँ पहुँचकर मन की दुविधाओं को दूर कर सकते हैं।
लकी ड्रॉ भी
फेयर की खास बात यह है कि यहाँ विजिट करने वाले छात्रों और अभिभावकों के लिए हर दिन विशेष लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है, जो कि उनको पुरस्कार जीतने का भी अवसर प्रदान कर रहा है।
दे रहे मार्गदर्शन
फेयर में मंगलायतन यूनिवर्सिटी, महाकौशल यूनिवर्सिटी, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, बड़ेरिया ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, विजयश्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेंट जेवियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स, ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, ओरिएण्टल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, श्रीराम ग्रुप जबलपुर, रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, आईसेक्ट एकेडमी फॉर एनिमेशन मल्टीमीडिया एंड गेमिंग, एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन मिल रहा है।
दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ
एजुकेशन फेयर में दीप प्रज्ज्वलन महाकौशल यूनिवर्सिटी के शिशिर तिवारी, विजयश्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन राजेश स्थापक, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के मनीष खत्री, मंगलायतन से रूपल ज्योतिषी और डॉ. मनोज झारिया, ज्ञान गंगा से विजय करमाकर, ओरिएण्टल ग्रुप के कर्नल पी.के. वैद्य, आईसेक्ट से निशांत श्रीवास्तव ने किया।
एमबीए और बीटेक में रुझान
बड़ेरिया ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की एक्सपर्ट अंकिता ने बताया कि स्टूडेंट्स का सबसे ज्यादा रुझान एमबीए और बीटेक में है। इसमें बेहतरीन कैरियर के स्कोप को देखते हुए पेरेन्ट्स भी इन कोर्स की जानकारी ले रहे हैं।
फीस स्ट्रक्चर, कॉलेज में क्लासेस का टाइम शेड्यूल जैसे प्रश्न आ रहे हैं। जिन्होंने 12वीं पास की है वे अपने सब्जेक्ट के अकॉर्डिंग और किन कोर्स का चयन कर सकते हैं। इसके बारे में भी जानना चाहते हैं।
एग्रीकल्चर और वेटरनरी में भी बेहतर कैरियर
महाकौशल यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट संदीप पटेल ने बताया कि स्टूडेंट्स जिस स्ट्रीम से 12वीं पास की है, उसमें आगे क्या कर सकते हैं, यह जानना चाहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि वे काॅमर्स से हैं तो बीकॉम के अलावा लाॅ, बिजनेस मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, मैथ्स से हैं तो इंजीनियरिंग के अलावा एग्रीकल्चर, फॉर्मेसी, बायो से मेडिकल, वेटरनरी, पैरामेडिकल, फाइन आर्ट और आर्ट से कम्प्यूटर साइंस, लॉ, योगा साइंस जैसे क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं।
दी प्लेसमेंट से रिलेटेड जानकारी
मंगलायतन यूनिवर्सिटी से सत्यम साहू ने बताया कि उन्होंने विजिटर्स को यूनिवर्सिटी के सभी कोर्स से संबंधित जानकारी दी। वहीं ये कोर्स करके उन्हें कौन सी कंपनी में प्लेसमेंट मिल सकता है, यह भी बताया।
उन्होंने गवर्नमेंट कंपनी में प्लेसमेंट, प्राइवेट कंपनी में प्लेसमेंट और बिजनेस ओरिएण्टेड की जानकारी दी, साथ ही स्टूडेंट्स ने यह भी जाना कि क्या एक कोर्स करके वे इन तीनों जगहों के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।
Created On :   21 Jun 2024 6:38 PM IST