- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चोरी के साढ़े 27 लाख के गहने जमीन...
Jabalpur News: चोरी के साढ़े 27 लाख के गहने जमीन में गड़ाए
Jabalpur News। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स दुकान से साढ़े 27 लाख के जेवर चाेरी करने वाले शातिर चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर िलया है। अारोपी मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है और नैनपुर मंे किराए का मकान में रह रहा था। चोरी करने के बाद गहनों को किराए के मकान में गड्ढा खोदकर गड़ा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के गहने बरामद किए हैं। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता मंे एसपी सम्पत उपाध्याय ने दी।
इस संबंध मंे बताया गया कि भेड़ाघाट दुर्गा काॅलोनी निवासी मनोज सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 सितम्बर की सुबह जेवरों से भरा बैग लेकर दुकान पहुँचे थे। बैग को दुकान के बाहर रखकर शटर खोल रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार आरोपी वहाँ पहुँचे और जेवरों से भरा बैग चोरी कर ले गए। मामले की जाँच के दौरान पता चला कि चोरी की वारदात करने वाले उड़ीसा से आए थे। उस आधार पर पुलिस ने उड़ीसा पुलिस की मदद से गंजाम जिले के ग्राम पाकलापल्ली में छापेमारी की और दास सुरेश को पकड़ा था। वहीं उसके तीन साथी दास कैलाश, जय चंदू व जी प्रेम भाग निकले थे। पकड़े गए अारोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के सोने-चाँदी के जेवर व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
डेढ़ सौ किलोमीटर के दायरे में कैमरे खँगाले
सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि चोरी की सनसनीखेज वारदात की पतासाजी के लिए पुलिस टीम ने करीब डेढ़ सौ किलोमीटर के दायरे में सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खँगाले। कैमरों मंे आरोपी दास सुरेश व उसके साथियों के नजर अाने पर पुलिस टीम ने पतासाजी कर उनके गृहग्राम पहुँचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं उसके तीन साथी फरार हो गए।
गड्ढे से निकले चमचमाते जेवर
आरोपी दास सुरेश से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ नैनपुर के ग्राम खिरखिरी में रहता था। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जेवरों के चार हिस्से कर अापस में बाँटने थे, लेकिन पकड़े जाने के डर से जेवरों को किराए के मकान में गड्ढा खोदकर गड़ा दिया था और अपने गृहग्राम चले गए थे।
Created On :   14 Nov 2024 11:15 PM IST