जबलपुर: नक्षत्र नगर में जैन मंदिर से चोरी गईं मूर्तियाँ बरामद

नक्षत्र नगर में जैन मंदिर से चोरी गईं मूर्तियाँ बरामद
  • माढ़ोताल पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी, तीन की तलाश
  • आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गयी मूर्तियाँ व दान पेटियाँ बरामद की हैं
  • जैन पंचायत सभा व जैन समाज के अन्य मंदिरों के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित नक्षत्र नगर से विगत 29 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से चुराई गईं अष्टधातु की दो बेशकीमती मूर्तियाँ, 3 दानपेटियाँ पुलिस ने बरामद कर ली हैं।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं उसके तीन साथी फरार बताए जा रहे हैं। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी प्रियंका शुक्ला ने दी।

उन्होंने बताया कि 29 जनवरी की रात ढाई बजे के करीब मंंदिर में प्रवेश कर चोरों ने दो मूर्तियाँ, तीन दानपेटी व 6 छत्र चाेरी कर लिए थे। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।

चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की पतासाजी में जुटी थी। पुलिस द्वारा क्षेत्र में पुरानी चोरी के मामले में पूर्व में पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की गई तो खजरी बायपास निवासी संतोष केवट ने अपने तीन साथियों सगड़ा निवासी मो. अकील, उज्जैन निवासी अजय गोंड, गाडरवारा पिपरिया निवासी कालू के साथ मिलकर मंदिर में चोरी करना कबूल किया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गयी मूर्तियाँ व दान पेटियाँ बरामद की हैं।

आपस में बाँट ली थी रकम

इस संंबंध में टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के बाद दानपेटी की रकम चारों ने आपस में बाँट ली थी।

वहीं दो मूर्तियाँ व दानपेटियाँ अपने घर में छिपा ली थीं। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मूर्तियाँ व दानपेटियाँ बरामद की हैं।

पंचायत सभा ने प्रसन्नता जताई

नक्षत्र नगर जैन मंदिर से चोरी हुई मूर्तियाँ बरामद होने पर जैन पंचायत सभा व जैन समाज के अन्य मंदिरों के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने विधायक अभिलाष पांडे के अथक प्रयासों एवं पुलिस अधिकारियों की सजगता की सराहना की है।

Created On :   5 Feb 2024 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story