जबलपुर: रोटरी व डिवाइडर से गायब हो गईं स्टील रेलिंग

रोटरी व डिवाइडर से गायब हो गईं स्टील रेलिंग
  • इनकम टैक्स चौक से नागरथ चौराहे के हाल, जिम्मेदारों को होश नहीं
  • मार्केट बंद होने के बाद रात 9 बजे से यहाँ सूनापन छा जाता है।
  • इस मार्ग को सुंदर बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ डिवाइडरों और रोटरी में लगाई गई स्टील की रेलिंग चोरी कर ली गईं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था के साथ सौंदर्यीकरण को लेकर किए जा रहे कामों पर लाखों-करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में सारी व्यवस्थाएँ चौपट होती जा रही हैं।

ऐसा ही कुछ इनकम टैक्स से नागरथ चौक के बीच हुआ है, इस मार्ग को सुंदर बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ डिवाइडरों और रोटरी में लगाई गई स्टील की रेलिंग चोरी कर ली गईं, जिसके कारण यहाँ की खूबसूरती भद्दी लगने लगी है।

आसपास के व्यापारियों और रहवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से चोर लगातार सक्रिय रहकर रेलिंग काट-काटकर ले जा रहे थे, जिसके संबंध में नगर निगम और थाने मेें शिकायतें भी की गईं, लेकिन जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया जसका फायदा चोरों ने बखूबी उठाया।

मार्केट बंद होने के बाद सक्रिय हो जाते हैं असामाजिक तत्व

नागरथ चौक से इनकम टैक्स के एरिया में स्कूल-कॉलेज के साथ कई बड़े सरकारी दफ्तर होने के साथ ही बड़ा मैकेनिक जोन भी है जिसकी वजह से यहाँ सुबह से रात तक भीड़-भाड़ लगी रहती है, लेकिन मार्केट बंद होने के बाद रात 9 बजे से यहाँ सूनापन छा जाता है। इसी बात का फायदा चोरों ने उठाया और स्टील की रेलिंग गायब कर दीं।

Created On :   20 March 2024 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story