जबलपुर में बनाई जाए प्रदेश की पहली हर्बल मंडी

जबलपुर में बनाई जाए प्रदेश की पहली हर्बल मंडी
फेडरेशन ऑफ मप्र चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मुख्यमंत्री को सुझाव भेजे गए हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

आगामी 19 जून को होटल आमेर ग्रीन होशंगाबाद रोड भोपाल में सुबह 9.30 बजे से प्रदेश स्तरीय एमएसएमई सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस संंबंध में फेडरेशन ऑफ मप्र चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मुख्यमंत्री को सुझाव भेजे गए हैं। फेडरेेशन के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने अपने सुझाव में बताया कि जबलपुर में प्रदेश की प्रथम हर्बल मंडी बनाई जाए, इससे जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवनी, छिंदवाड़ा आदि क्षेत्र के किसान एवं उद्योग लाभान्वित होंगे। एमएसएमई उद्योगों की विद्युत दरों में कटौती होना चाहिए। फेडरेशन के कार्यसमिति सदस्य अशोक कपूर, राजीव अग्रवाल, बलदीप मैनी, अरुण पवार आदि ने प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए मुख्यमंत्री से सुझावों पर कार्यवाही करने की अपील की है।

पंजीयन के लिए जानकारी भेजें प्रतिभागी

सम्मेलन में शामिल होने के लिए महाकोशल चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री सहित एमएसएमई उद्योग एवं संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, शंकर नाग्देव, युवराज जैन गढ़ावाल, हेमराज अग्रवाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल ने लाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   15 Jun 2023 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story